अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह का खुलासा
दो आरोपी गिरफ्रतार, 10 मोटरसाइकिलें और एक मोबाइल बरामद
रुद्रपुर। पुलिस ने अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह का खुलासा कर दिया। बाइक चोरों के कब्जे से चोरी की गयीं 10 मोटरसाइकिलें व लूटा गया एक मोबाइल बरामद किया। उक्त लोग मोटरसाइकिल चुराकर उत्तर प्रदेश में बेचा करते थे। पुलिस टीम की सफलता पर आईजी, एसएसपी और एसपी क्राइम ने इनाम देने की घोषणा की। कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए एसपी क्राइम कमलेश उपाध्याय ने बताया कि गत दिनों प्रीत विहार निवासी चन्द्रपाल मौर्य की बाइक संख्या यूके-06एके/ 8359 अज्ञात चोरों ने उड़ा ली थी। वहीं मिलक खानम रामपुर निवासी मनमीत कौर पुत्री देवेंद्र सिंह ने बताया कि बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने उ नका मोबाइल लूट लिया। मामला दर्ज होने के बाद इसकी विवेचना एसआई ओमप्रकाश व जसविंदर सिंह को सौंपी गयी। पुलिस टीम ने ब्लाक रोड से ग्राम मिर्जापुर थाना शाही बरेली यूपी निवासी संजू कुमार उर्फ रघु पुत्र राजेंद्र पाल और कृष्णा कालोनी ट्रांजिट कैंप निवासी सूरज पुत्र स्व- निर्मल को धर दबोचा। उनके कब्जे से मोबाइल बरामद किया गया और उनकी निशानदेई पर पुलिस ने चोरी की गयी 10 मोटर साइकिलें भी बरामद कर लीं। पुलिस के मुताबिक यह अंतर्राज्यीय गिरोह बाइक चोरी कर उत्तर प्रदेश में बेचते थे और रघु पर पूर्व में भी रूद्रपुर थाने में मुकदमा दर्ज है। पुलिस टीम में कोतवाल कैलाश भट्ट, एसएसआई जगदीश ढकरियाल, एसएसआई कमलेश भट्ट, कां- अनुज वर्मा शामिल थे। पुलिस टीम को आईजी पूरन सिंह रावत ने 5हजार, एसएसपी ने ढाई हजार और एसपी क्राइम ने डेढ़ हजार रूपए इनाम देने की घोषणा की है।