मिसेज इंडिया लुबना ने किया शोशा कलेक्शन का शुभारंभ
रुद्रपुर। फैशन की दुनिया मे एक नाम और जुड़ गया है ,फेशन डिजाइनर प्रिया फुटेला ने शोशा नाम से डिजायनर लेडीज ड्रैस से अपना कलेक्शन प्रारम्भ किया है। मिसेज इंडिया डॉ0लुबना बिरिंग ने विधिवत रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया। हरि मन्दिर गली में मिसेज इंडिया डॉ0लुबना बिरिंग ने प्रिया फुटेला द्वारा प्रारंभ किये गए शोशा कलेक्शन का शुभारंभ करते हुए कहा कि अब महिलाओं एवं युवतियों को अन्य नगरों की ओर रुख नही करना पड़ेगा अब उन्हें अपने ही शहर में डिजायनर कपड़े उपलब्ध हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रिया फुटेला ने दिल्ली के नेशनल इंस्टीटड्ढूट ऑफ फैशन डिजाइनर से डिग्री हांसिल कर रुद्रपुर में अपना कारोबार प्रारम्भ किया है जिससे इस क्षेत्र के लोगो को डिजायनर कपड़े उपलब्ध हो सके। प्रिया फुटेला ने बताया कि उन्होंने इस क्षेत्र के लोगो की जरूरत को मद्देनजर रखते हुए दिल्ली से आकर रुद्रपुर को चुना है। फिलहाल वह लेडीज पर्स, कुर्ती, ड्रेसेज पर अपना फोकस कर रही है। इस दौरान सीमा फुटेला, रजनी नारंग, अनिता फुटेला, इंदु भुîóी, आशा भुîóी, मानसी, सोनाली अनेजा, किरण बांगा, सीमा फुटेला, रचना फुटेला, जीवन दास फुटेला, दर्शन लाल, कृष्ण लाल, गोवर्धन लाल, सतीश कुमार, प्रदीप फुटेला, फूला रानी कमरा, कांता ठुकराल, पूनम अरोरा, कृष्ण लाल ठुकराल, दीपक अरोरा,रूपल मुंजाल, दीपाली फुटेला, मुकेश कुमार, रूपेश कमरा, चंद्रभान अनेजा,अशोक भुîóी, सतीश भुîóी,राजकुमार भुîóी आदि थे।