मण्डी का मुख्य द्वार बंद होने से भड़के व्यापारी, प्रदर्शन
रूद्रपुर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासन द्वारा बगवाड़ा मंडी परिसर में ईवीएम मशीनें रखे जाने और इससे पूर्व कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने व बैरिकेटिंग कराये जाने को लेकर बगवाड़ा मंडी परिसर में कारोबार पिछले करीब एक पखवाड़े से पूरी तरह से चैपट है। प्रशासन द्वारा मंडी के मुख्य द्वार बंद कर वहां सुरक्षा पहरा लगा दिये जाने से फल एवं सब्जी भरे वाहन भी मंडी में प्रवेश नहीं कर पा रहे जिससे रोषित होकर आज बगवाड़ा मंडी के दर्जनों व्यापारियों, किसानों व वाहन चालकों व स्वामियों ने जोरदार प्रदर्शन किया और फिर मंडी सचिव के आवास पहुंचकर उनका घेराव किया। रोषित व्यापारियों का कहना है कि लोकसभा चुनाव के चलते प्रशासन द्वारा करीब एक पखवाड़ा पूर्व बगवाड़ा मंडी की 30 से अधिक दुकानों सहित टीनशेड अपने कब्जे में ले लिये और मंडी परिसर में बैरिकेटिंग कर लोकसभा चुनाव की व्यवस्थाएं संचालित की जाने लगीं जिससे मंडी का कारोबार पूरी तरह चैपट हो गया है। व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन द्वारा किच्छा बाईपास मार्ग पर एफसीआई गोदाम के सामने खाली मैदान में फल सब्जी बेचने का आदेश दिया गया लेकिन वहां पर विद्युत, पेयजल, शौचालय सहित टीनशेड आदि प्रमुख व्यवस्थाओं का कोई इंतजाम नहीं किया गया। तेज धूप में कुछ देर खड़ा होना भी मुश्किल हेै। ऐसी स्थिति में व्यापारी, किसान आदि घंटों धूप में व्यापार कैसे कर सकते हैं। उनका कहना था कि इस संदर्भ में मंडी सचिव से आग्रह किया गया कि वह बगवाड़ा मंडी का एक मुख्य द्वार खुलवा दें ताकि फल एवं सब्जी भरे वाहन मंडी समिति के भीतर आ सकें और निर्धारित स्थानों पर व्यापारियों व किसानों का काम हो सके। लेकिन प्रशासन द्वारा एक छोटा गेट ही खुलवाया गया है जहां महज छोटे वाहनों का ही आवागमन हो पा रहा है। व्यापारियों का यह भी कहना है कि छोटे वाहनों में बगवाड़ा मंडी से फल सब्जी लेकर एफसीआई गोदाम के सामने ले जाना और वहां से बची हुई फल सब्जी लेकर आने से अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा है। ऐसी परिस्थितियों में वह खाली मैदान में कारोबार करने की स्थिति में नहीं हैं। व्यापारियों ने कहा कि यदि प्रशासन द्वारा मुख्य द्वार नहीं खुलवाया गया तो बगवाड़ा मंडी के सभी व्यापारी व किसान मुख्य द्वार के समक्ष राष्ट्रीय राजमार्ग पर मजबूरन कारोबार शुरू कर देंगे जिससे होने वाली अव्यवस्थाओं के लिए अधिकारी वर्ग जिम्मेदार होगा। उन्होंने मंडी सचिव सहित प्रशासनिक अधिकारियों से आग्रह किया कि वह व्यापारियों व किसानों की भावनाओं को समझते हुए बगवाड़ा मंडी का एक मुख्य द्वार खुलवा दें। व्यापारी व किसान वर्ग हमेशा प्रशासन से विगत हुए हर चुनाव में सहयोग करते रहे हैं। अधिकारी वर्ग का भी दायित्व है कि वह व्यापारियों व किसानों के हितों का ध्यान रखे। इस दौरान राजीव मिड्ढा, अशोक राजदेव, वीरेेंद्र सोनकर, रजत मुंजाल, बलदेव बाजवा, अफसार, मनोज राजदेव, सद्दीक, इशाक, जमील, मो- आदिल, इकरार, बिट्टू गाबा, जगदीश चंद, जितेंद्र, अब्दुल सद्दीक,मुनव्वर अली, जाहिद खान, सुरजीत, अशोक, विजय व जनकराज आदि मौजूद थे।