चुनाव को लेकर एसएसपी ने दिए दिशा निर्देश
रुद्रपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरिंदर जीत सिंह की अध्यक्षता में लोक सभा निर्वाचन हेतु जनपद उधमसिंहनगर के समस्त पुलिस अधिकारीध्बाहर राज्य से आये पुलिस बलध्एसएसबी एवं होमगार्ड आदि की लोक सभा चुनाव को सकुशल शांति पूर्वक, कानून व्यवस्था के साथ सम्पन्न कराये जाने हेतु राधा स्वामी सतसंग भवन में समस्त पुलिस बल की निम्न बिन्दुओं पर ब्रीफ किया गया। एसएसपी ने लोक सभा चुनाव डयूटी पर लगे समस्त अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया कि चुनाव डयूटी पर जाने से पहले डयूटी कार्ड को अच्छी तरह से देख लें और समझ लें। यदि डड्ढूटी के सम्बन्ध में अथवा किसी अन्य विषय में शक हो तो चुनाव कार्यालय से उसे तत्काल दूर करना सुनिश्चित करेगें। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र पर नियुक्त पुलिस कर्मचारी, पीआरडी व होमगार्ड किसी भी स्थिति में पोलिंग पार्टी को छोड़कर किसी अन्य स्थान पर नहीं रूकेंगे और समस्त अधिकारीध्कर्मचारी डड्ढूटी पर वर्दी साफ सुथरी तथा मौसम के अनुकूल पहनेंगे तथा डड्ढूटी के दौरान मादक वस्तुओं का सेवन नहीं करेंगे। लोक सभा चुनाव में न केवल निष्पक्ष रहें अपितु जन सामान्य को भी यह र्प्रतीत होना चाहिये कि कर्मचारी निष्पक्ष रूप से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी उम्मीदवार या उसके एजेण्ट द्वारा दिया गया खाना या अन्य वस्तु नही लेंगे। पोलिंग स्टेशन पर नियुक्त पुलिस कर्मचारी, प्रिसाईडिंग आफिसर को पूर्ण सहयोग दें और शान्ति व्यवस्था हर कीमत पर बनायें रखने का पूर्ण प्रयास करेंगे। कोई भी पुलिस कर्मचारी बिना प्रिसाईडिंग आफिसर के बुलाये पोलिंग बूथ के अन्दर प्रवेश नही करेगा।एसएसपी ने कहा कि ईवीएम व वीवीपैट को किसी भी दशा में अपने कब्जे में न लें, बल्कि उनकी सुरक्षा प्रत्येक दशा में करना सुनिश्चित करेंगेे। चुनाव कर्मी डड्ढूटी पूर्ण निष्पक्षता, पारदर्शिता तथा दृढ़ता के साथ करना सुनिश्चित करेंगे व किसी भी दशा में किसी भी व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की गिरफ्तारी होने पर तुरन्त निकटवर्ती थाना सब सैक्टर अधिकारी को सूचित करेंगे। जब तक गिरफ्तार को लेने सक्षम अधिकारी या सैक्टर अधिकारी नहीं आते, तब तक उसे विधि सम्मत पुलिस हिरासत में रखें तथा किसी भी परिस्थिति में उस व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार नहीं करेंगे। उन्होंनेे निर्देशित किया कि जनपद उधमसिंहनगर पुलिस द्वारा वितरित की गयी पॉकेट बुक में भी लोक सभा चुनाव डड्ढूटी के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं जिसे सभी डड्ढूटी कर्मचारी अपने पास रखेंगे। उन्होंने बताया कि मतदान डयूटी में 6 राजपत्रित अधिकारी, 5 प्रशिक्षणाधीन राजपत्रित अधिकारी, 12 निरीक्षक, 111 उपनिरीक्षक पुरूष, 16 उपनिरीक्षक महिला, 77 हेड कांस्टेबल, 1048 कांस्टेबल, 220 महिला कांस्टेबल, 1825 होमगार्ड्स, 514 वनरक्षक, 250 पीएसी कांस्टेबल, 13कम्पनी सीएपीएफ तैनात रहेगी। इस दौरान जनपद के तमाम आलाधिकारी मौजूद थे।