नकदी छीन कर भाग रहे युवक को पुलिस को सौंपा, जेल भेजा
गदरपुर। करतारपुर रोड पर होम डिलीवरी के सिलेंडर बांटने गये कर्मी से एक युवक हजारों रूप्ये की नकदी छीनकर भाग खडा हुआ जिसको वार्डवासियों के सहयोग से दबोचकर पुलिस को सौंपा गया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इंडेन गैस एजेंसी में होम डिलीवरी ठेकेदार प्रवीण कुमार का कर्मी बाबू लाल करतारपुर रोड पर गैस सिलेंडर बांटने गया था। गैस सिलेंडर बांटने के बाद जब बाबूलाल रूप्ये गिन रहा था तभी वहां पहुंचे एक युवक ने बाबूलाल के हाथों से नकदी छीन ली और और गली की और भाग खड़ा हुआ। बाबूलाल के शोर मचाने पर वार्डवासियों ने पीछा कर युवक को दबोच लिया और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पकडे गये युवक ने अपना नाम सलीम पुत्र सखावत निवासी वार्ड नं0-8 बताया, जिसे नशा करने की लत थी। पुलिस ने सलीम के पास से छीने गए 5110 की नगदी और गैस वितरण कार्ड बरामद किये। ठेकेदार प्रवीन कुमार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सलीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और उसको मेडिकल परीक्षण के उपरांत न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया है।