कांग्रेस के ब्लाक प्रमुख को भाजपा खेमे में लाने की कवायद

0

मनोज श्रीवास्तव
काशीपुर। कांग्रेस के ब्लॉक प्रमुख गुरमुख सिंह तथा उनके सैकड़ों समर्थकों को भाजपा खेमे में लाने की कवायद चल रही है। भाजपा के दो कद्दावर ब्लाक प्रमुख को पार्टी में शामिल किए जाने का अंदर खाने विरोध कर रहे हैं। ब्लाक प्रमुख के पाला बदलने पर काशीपुर से कांग्रेस को झटका लग सकता है। रस्साकशी का यह दौर मतदान की पूर्व संध्या तक खत्म हो जाएगा। ज्ञातव्य है कि गत सोमवार से सोशल मीडिया के फेसबुक पर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरमिंदर सिंह लाडी द्वारा पोस्ट की गई एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें भाजपा के कद्दावर नेताओं के बीच ब्लाक प्रमुख गुरमुख सिंह को पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन देते बताया जा रहा है जबकि मोबाइल फोन पर ब्लाक प्रमुख से संपर्क साधने पर उन्होंने अभी इस बारे में कुछ भी ठीक ठीक बताने से इनकार किया। सूत्रें का कहना है कि भाजपा के शीर्ष नेताओं के दबाव पर ब्लाक प्रमुख ने पाला बदलने का मन बनाया लेकिन काशीपुर के भाजपा के दो कद्दावर नेताओं ने अंदर खाने इसका विरोध करते हुए पार्टी से इस्तीफा देने की धमकी दे डाली। संशय की स्थिति पैदा होने के कारण अंदर खाने मामले को लेकर मंथन जारी है। राजनीति के जानकारों की माने तो यदि कांग्रेस के तेजतर्रार ब्लाक प्रमुख ने पार्टी का दामन छोड़ा तो कांग्रेस को इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है। उधर कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत समेत पार्टी के कद्दावर नेताओं को इसकी भनक लगने पर वह लगातार ब्लाक प्रमुख के मान मनौव्वल में लगे हैं। यहां बता दें कि ब्लाक प्रमुख गुरमुख सिंह ने बड़ी विषम परिस्थितियों में वर्ष 2014 में विरोधियों को परास्त करते हुए रिकॉर्ड मतों से यह चुनाव जीता था। 5 वर्षों के दरमियान ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य करते हुए जनता के दुख दर्द में भागीदारी कर उन्होंने अपनी साख मजबूत कर ली। मौजूदा परिस्थितियों में चुनावी समीकरण का काफी हद तक दारोमदार ब्लाक प्रमुख पर निर्भर करता है। सिख समुदाय में उनकी मजबूत पकड़ होने के अलावा ब्लाक प्रमुख सर्व समाज में भी काफी लोक प्रिय है। जिसके चलते भाजपा के वरिष्ठ नेता उन्हे भाजपा में शामिल करने की तैयारी में लगे हुये है।
रावत के रोड शो से गायब हुए कार्यकर्ता
काशीपुर। कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत के समर्थन में गत दिवस जसपुर से निकला रोड शो काशीपुर पहुंचते-पहुंचते नाममात्र का रह गया। रोड शो में शामिल आधे से अधिक कार्यकर्ता रास्ते से ही चले गए। जिससे कांग्रेस में उथल पुथल है। हालांकि चुनावी वैतरणी को पार करना भाजपा प्रत्याशी अजय भट्टð के लिए भी किसी चुनौती से कम नहीं है। रोड शो निकाल कर आज अजय भट्टð ने भी दमखम का एहसास कराया लेकिन ऊंट किस करवट बैठेगा यह अभी समय के गर्भ में है। बहरहाल कांग्रेस और भाजपा दोनों ही अंतिम दिन जोर-शोर से चुनाव में जुटी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.