महिला प्रधान व तहसीलकर्मियों पर लाखों की धांधली का आरोप

0

रुद्रपुर। ग्रामसभा खानपुर पूर्व की महिला प्रधान व तहसीलकर्मियों पर निर्माण कार्यों में भारी धांधली बरतने का आरोप लगाते हुए ग्राम गोपालनगर निवासी परिमल राय पुत्र नारायण राय ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। आज पत्रकारों से रूबरू होते हुए परिमल ने बताया कि वह आरटीआई कार्यकर्ता है। उसके द्वारा कई विभागों से सूचाएं मागने पर ज्ञात हुआ कि खानपुर पूर्व की महिला ग्रामप्रधान, ठेकेदार व कई विभागों के कर्मचारियों ने आपसी मिलीभगत कर निर्माण कार्यों में धांधली बरती और सरकार को राजस्व नुकसान पहुंचाया। परिमल ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2015-16 में किरण के घर से वासू के घर तक सीसी रोड निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा दिखाया गया। जबकि उक्त मार्ग विधायक प्रेमानंद महाजन द्वारा विधायक निधि से पूर्व में ही निर्मित किया गया था। उनका आरोप है कि खानपुर नं- 2 में प्रेशर हैंडपम्प का निर्माण क्रम संख्या 77, 83,98 में एक ही व्यक्ति के घर में तीन बार हैंडपम्प निर्माण दिखाया गया। वास्तव में निर्माण कार्य हुआ ही नहीं। परिमल का आरोप है कि ग्राम धौलपुर में मुख्य मार्ग से गुरूद्वारे तक सीसी मार्ग का निर्माण दिखाया गया और बजट भी प्राप्त किया गया जबकि मौके पर कोल तार की सड़क बनी हुई है। उसका कहना था कि वित्तीय वर्ष 2017-18 की कार्ययोजना में कुलावा नं- 7 से अवतार के खेत तक नाली निर्माण, 47मीटर कंटोपा में दिखाया गया तथा पुनः फिर से कुलावा नं- 7 से अवतार के खेत तक का नाली निर्माण खानपुर पूर्व में भी दिखाया गया। जबकि निर्माण एक ही बार हुआ। इसके अतिरिक्त वित्तीय वर्ष 2017 में साबिर के घर से मेनरोड तक सीसी रोड निर्माण, ग्राम मुंडिया में दिखाया गया। पुनः वित्तीय वर्ष 2016-17 में साबिर के घर से पक्की रोड तक का सीसी रोड निर्माण ग्राम मुंडिया में दिखाया गया। परिमल का आरोप है कि महिला प्रधान ठेकेदार व कई विभागीय कर्मियों ने मिलीभगत कर बड़े घोटाले को अंजाम दिया और सरकार को लाखों रूपए का नुकसान पहुंचाया। परिमल का कहना है कि घोटालों को उजागर करने पर उसे अपनी जानमाल का खतरा भी बना हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.