हरदा ने कार्यकर्ताओं के साथ निकाला जोरदार रोड शो
जसपुर/काशीपुर पूर्व सीएम व कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने आज जसपुर से विशाल रोड शो शुरू किया। हरीश रावत ट्रैक्टर पर सवार होकर कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो के लिये निकले। रोड शो के दौरान विभिन्न स्थानों पर हरीश रावत का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही बेरोजगार, किसान, गरीब व सैनिकों को उनका हक मिलेगा। उन्होंने कहा कि पांच साल शासन करने के बाद भाजपा अच्छे दिन, महंगाई और रूपए के गिरते स्तर पर क्यों नहीं बोल रही है। उन्होंने अपने कार्यकाल की वृद्धावस्था पेंशन, कन्या धन योजना और मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ योजनाओं में बजट की कटौती पर त्रिवेंद्र सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि 2014 व 2017 में केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार कई सपनों को सच करने के वादे के साथ सत्ता में आई थी। अब प्रधानमंत्री मोदी वादे नहीं कर रहे हैं। उनको पता है कि उनका जाना तय है। उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ भारी जनाक्रोश है। यह आक्रोश मतदान के दिन उनकी बात को प्रमाणित कर देगा।उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने मनरेगा के जरिए गरीब के जीवन स्तर में अभूतपूर्व सुधार किया था। इस बार कांग्रेस की सरकार बनने के सौ दिन से बढ़ाकर डेढ़ सौ दिन के रोजगार की गारंटी देने का काम किया जाएगा।