दो पक्षों के विवाद में हुई फायरिंग,कई नामजद
काशीपुर। गिरीताल इलाके में सरे शाम दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के बाद फायरिंग की घटना ने इलाके में सनसनी मचा दी। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों पक्षों के चार आरोपियों को गिरफ्रतार कर लिया। कटोरा ताल चैकी इंचार्ज दिनेश बल्लभ ने बताया कि फरार आरोपियों को भी जल्द ही सलाखों के पीछे कर दिया जाएगा। ज्ञातव्य है कि गत शाम गिरीताल मंदिर के समीप छात्रों के दो गुट संसदीय चुनावों को लेकर आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों के बीच गाली गलौज के बाद जमकर मारपीट हुई। इसी बीच एक पक्ष के युवक ने तमंचे से फायरिंग कर दूसरे पर कातिलाना हमला किया। तमाशबीनों की भीड़ जुटी तो वह मौके से फायरिंग करता हुआ फरार हो गया। इस मामले में पुलिस को दोनों पक्षों की ओर से तहरीर सौंपी गई। प्रथम पक्ष के गढ़वाल सभा निवासी मुकेश ध्यानी पुत्र गंगा प्रसाद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके पुत्र साहिल ध्यानी के साथ प्रकाश थापा तथा उसके 10-15 अज्ञात साथियों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की। इस दौरान प्रकाश थापा ने साहिल पर तमंचे से फायरिंग की और मुंह खोलने के एवज में जान से मारने की धमकी दी। दूसरे पक्ष के डिग्री कॉलेज आवासीय परिसर निवासी पदम सिंह पुत्र शेर बहादुर सिंह ने बताया कि साहिल ध्यानी तथा उसके साथ 8 अज्ञात साथियों ने उसके पुत्र प्रकाश थापा के साथ मारपीट करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर बीसीए सेकंड ईयर के छात्र गढ़वाल सभा निवासी साहिल ध्यानी पुत्र मुकेश चंद्र ध्यानी यही के प्रकाश शर्मा पुत्र नरेंद्र शर्मा तथा दूसरे पक्ष के डिग्री कॉलेज आवासीय परिसर निवासी प्रकाश पुत्र पदम सिंह तथा श्याम पुरम कॉलोनी निवासी निर्मल रौतेला पुत्र नंदन सिंह रौतेला को गिरफ्रतार कर पूछताछ के बाद आज जेल रवाना कर दिया। कटोरा ताल चैकी इंचार्ज ने बताया कि फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्रतार कर लिया जाएगा।