सुप्रसिद्ध चैती मेला शुरू

0

काशीपुर। शक्तिपीठ मां बाल सुंदरी देवी मंदिर के प्राचीर से धर्म ध्वजा लहरा कर आज उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध चैती मेले का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा समेत पंडा परिवार मौजूद रहा। बाद में एस एसपी बरिंदरजीत सिंह ने मां बाल सुंदरी देवी की विधिवत पूजा-अर्चना करते हुए मंदिर में मत्था टेका। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी ऐतिहासिक मेले का पंडा विकास अग्निहोत्री, पंडा वंश गोपाल अग्निहोत्री, पंडा शक्ति अग्निहोत्री, पंडा मनोज अग्निहोत्री समेत सांसद केसी सिंह बाबा ने संयुक्त रूप से मंदिर की प्राचीर से धर्मध्वजा फहराकर उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध चैती मेले का आज विधिवत शुभारंभ किया। बता दें कि सुप्रसिद्ध चैती मेले की नखासा बाजार उच्च गुणवत्ता के घोड़ों की बिक्री के लिए देश में प्रसिद्ध है। इसके अलावा मेले में घरेलू इस्तेमाल किए जाने वाले सामानों की दुकानें हथकरघा प्रदर्शनी के अलावा जादू के करतब तथा झूले आदि आकर्षण का केंद्र हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.