चाकू और तमंचे सहित पांच डकैत दबोचे

सुभाष कालोनी में किया था डकैती डालने का प्रयास

0

रूद्रपुर। सुभाष कालोनी में डकैती का प्रयास करने वाले पांच बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा। बदमाशों के कब्जे से चाकू, तमंचे व जिंदा कारतूस बरामद हुए। मामले का खुलासा करने पर एसएसपी और एएसपी ने पुलिस को इनाम देने की घोषणा की है। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी वरिंदर जीत सिंह ने बताया कि 13 फरवरी की रात अज्ञात बदमाशों ने सुभाष कालोनी निवासी बाबू खां पुत्र चुन्नू खां के घर डकैती डालने का प्रयास किया और बगल की छत से सीढ़ी लगाकर उसके घर घुस गये और उसके बच्चों को बंधक बनाने का प्रयास किया। डकैतों को सूचना मिली थी कि बाबू खां के घर पर एक करोड़ रूपया रखा हुआ है। जिसे लूटने के प्रयास में बदमाश उनके घर घुस गये। इसी दौरान बच्चों ने हल्ला मचा दिया जिससे डकैत भाग गये। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था और एसओजी और पुलिस के संयुक्त प्रयासों से दो टीमें गठित की थीं। पुलिस ने जब सीसी टीवी फुटेज खंगाली तो घटना में पांच लोग दिखायी दिये और हथियारों की पुष्टि भी हुई जिसके आधार पर पुलिस ने वादी के कहने पर तौफीक कुरेशी और सिराज की शिनाख्त की। जब पुलिस ने दबिश दी तो वह फरार पाये गये। गतरात्रि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर काशीपुर रोड स्थित फ्लाईओवर के नीचे पांचों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम पता सुभाष कालोनी निवासी अब्बास पुत्र अफसर खां, तौफीक कुरेशी पुत्र महबूब, शावेज खां पुत्र भूरे, अरबाज पुत्र आसिफ और शेराज पुत्र अब्दुल वहीद बताया। बदमाशों के कब्जे से 315बोर का एक तमंचा, एक कारतूस, 12बोर का एक तमंचा, दो कारतूस और तीन चाकू बरामद किये गये। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उन्हें बाबू खां के घर पर एक करोड़ की सूचना मिली थी जिसको लेकर उन्होंने डकैती की योजना बनायी। अब्बास डकैतों की टीम का लीडर था और रामपुर से लाये तमंचे व चाकू उपलब्ध कराये गये लेकिन बच्चों के चीखने चिल्लाने की वजह से डकैत मकसद में कामयाब नहीं हो पाये। घटना का खुलासा करने पर एसएसपी ने ढाई हजार और एएसपी ने 1500 रूपए पुलिस टीम को इनाम देने की घोषणा की है। खुलासा करने वाली टीम में कोतवाल कैलाश भट्ट, एसओजी प्रभारी तुषार बोरा, एसएसआई कमलेश भट्टद्व एसआई मंजू पंवार, प्रकाश चंद, कां. गणेश पांडे, प्रताप सिंह, चन्द्रशेखर टाकुली, अजय रावत, प्रकाश भगत, मदनलाल शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.