लोडर में फंसकर श्रमिक की दर्दनाक मौत
काशीपुर। स्टोन क्रेशर में काम करने वाले एक मजदूर की सुबह लोडर में फंसकर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। घटना को लेकर मृतक परिजनों में कोहराम मचा है। ग्राम मगर मऊ शहजाद नगर थाना सदर जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी महेंद्र सिंह 45 वर्ष पुत्र शांति प्रसाद पिछले लगभग 1 माह से रामनगर के पीरुमदारा स्थित गुरु हर राय स्टोन क्रेशर में ऑपरेटर कार्य किया करता है। आज सुबह वह डड्ढूटी के दौरान अचानक लोडर में फंसकर उसकी मौत हो गई। साथी मजदूरों को जैसे ही इसका पता चला मौके पर मजमा लग गया। स्टोन क्रेशर के मालिकान को इसकी भनक लगने पर वह भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान लोडर में फसे मजदूर को तमाम प्रयासों के बाद बाहर निकाल कर उसे राजकीय चिकित्सालय लाया गया जहां परीक्षण के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के 3 पुत्र व एक पुत्री है। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सुरक्षा उपकरण मुहैया न कराने का आरोप
काशीपुर। स्टोन क्रशर में हादसे के बाद मजदूरों के चेहरों पर खौफ नजर आ रहा है। मृतक के चचेरे भाई अर्जुन पुत्र त्रिलोकी ने बताया कि स्टोन क्रेशर में उनसे 12 घंटे तक काम लिया जाता था। उन्हें स्टोन क्रशर प्रबंधन की ओर से कोई सुरक्षा उपकरण नहीं मुहैया कराए हैं। हादसे की सूचना के बाद खामियों को दबाने का प्रयास किया गया। उधर घटना की सूचना पर स्टोन क्रेशर के मालिक प्रीतपाल मिंटू आदि राजकीय चिकित्सालय पहुंचे।