रंगरेलियां मनाते पकड़ने पर महिला ने की पति को मरवाने की कोशिश
रूद्रपुर। महिला द्वारा रंगरेलियां मनाते रंगेहाथ पकड़ लिये जाने पर अपने साथियों के साथ मिलकर पति को जान से मारने की कोशिशकी गयी। न्यायालय के आदेश पर चार लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराया गया है। दर्ज रपट में दुर्गा कालोनी शुक्ला फार्म निवासी बेनीराम पुत्र प्रसादीलाल ने कहा है कि वह मूलरूप से ग्राम बल्ली थाना मलूकपुर, शीशगढ़ बरेली का निवासी है और यहां मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है। उसका कहना है कि 17वर्ष पूर्व उसका विवाह हुआ था और उसके तीन बच्चे हैं। उसकी पत्नी गलत संगत में पड़कर देह व्यापार में लिप्त हो गयी। इसका उसने कई बार विरोध भी किया लेकिन पत्नी ने कहना नहीं माना। उसने बताया कि गत 21दिसम्बर 2018 की सायं जब वह मजदूरी कर घर लौटा तो कमरे के बाहर भदईपुरा निवासी मोहन स्वरूप गंगवार पुत्र मोतीराम, भुवन गुप्ता पुत्र लालता प्रसाद बैठे दिखायी दिये। जब उसने कमरे के भीतर जाना चाहा तो उन्होंने जाने से रोक दिया तथा धमकी दी। बेनीराम का कहना है कि जब उसने कमरे के भीतर झांका तो उसकी पत्नी कौशल्या इंकलेव निवासी आकाश के साथ नग्नावस्था में मौजूद थी। बेनीराम ने बताया कि उसने इसका कड़ा विरोध किया जिसके पश्चात पत्नी ने अपने साथियों मोहनस्वरूप, भुवन गुप्ता व आकाश के साथ मिलकर उसे जबरन पकड़ लिया और गले में गमछा डालकर जान से मारने की कोशिश की। वह बेहोश हो गया। कुछ देर बाद जब उसे होश आया तो उसने उन लोगों की बातें सुनीं जो कह रहे थे कि इसके जिंदा रहने से सभी को खतरा है इसलिए रात को इसे जान से मारकर जमीन में दबा देंगेे। किसी को पता भी नहीं चलेगा। बेनीराम ने बताया कि किसी तरह उसने फोन से घटना की विस्तार से जानकारी अपने फुफेरे भाई को दी जो कुछ देर बाद कई लोगों को साथ लेकर उसके घर आ पहुंचा जिस पर पत्नी सहित उसके अन्य साथियों ने अभद्रता की तथा धमकियां दीं। बाद में उक्त लोग तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए उसकी पत्नी को जबरन अपने साथ ले गये। मामले की सूचना पुलिस को दी गयी लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने बेनीराम की पत्नी सहित मोहनस्वरूप, भुवन गुप्ता व आकाश के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।