मेयर पर लगाया मनमर्जी करने का आरोप
रुद्रपुर। नगर निगम की बैठक में प्रस्तावित प्रस्तावों और कार्यकारिणी व विकास समिति के सदस्यों को मेयर द्वारा बिना निर्वाचन अपने चहेते पार्षदों को नामित करने व मनमर्जी करने का आरोप लगाते हुए पार्षदों ने एडीएम उत्तम सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा। डीएम को दिये ज्ञोपन में कहा गया कि गत दिवस नगर निगम बोर्ड की बैठक थी जिसमें शहर की समस्याओं व उनके निराकरण को लेकर चर्चा की गयी। बैठक में प्रस्ताव 18 पर चर्चा हुई कि कार्यकारिणी एवं विकास समिति का गठन पार्षदों द्वारा निर्वाचित किये जाने वाले सदस्यों द्वारा किया जायेगा। आरोप है कि मेयर अपने पद का दुरूपयोग कर मनमर्जी से अपने खास व चहेते पार्षदों से ही कार्यकारिणी व विकास कमेटी का गठन करना चाहते हैं जो संविधान व मर्यादा के विपरीत है। उन्होंने कहा कि नगर निगम बोर्ड इस पर आपत्ति दर्ज कराता है। उन्होंने मांग की कि विकास समिति व कार्यकारिणी समिति के सदस्यों का चुनाव प्रथम श्रेणी अधिकारी की उपस्थिति में कराया जाये। ज्ञापन देने वालों में पार्षद मोहन खेड़ा, राजेंद्र निषाद, कैलाश राठौर, सुनीता मुंजाल, मोहन कुमार, सुशील मंडल, प्रीती साना, बबिता बैरागी, मो- जाहिद, नाजिम अली, राजेश कुमार, सायरा बानो, इल्मा समरीन, रमेश कालड़ा आदि मौजूद थे।