आचार संहिता का सख्ती से करें पालनःसौजन्या
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या सिंह ने ली नैनीताल और उधमसिंहनगर के अधिकारियों की बैठक
रूद्रपुर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के चलते सभी आचार संहिता का सख्ती से पालन करें। जो भी आचार संहिता का उल्लंघन करता पाया गया उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष व पारदर्शी सम्पन्न कराने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौजन्या को कलेक्ट्रेट परिसर सभागार अब तक की गई निर्वाचन की तैयारियो से सम्बन्धित पावर प्रजेन्टेशन के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराई गई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन हेतु बनाये गये नोडल अधिकारियो को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये। उन्होने कहा सभी निर्वाचन से सम्बन्धित अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशो के अनुसार कार्य करे। उन्होने कहा सभी प्रत्याशियो से आदर्श आचार संहिता का कडाई से अनुपालन कराया जाए। उन्होने कहा प्रत्याशी द्वारा निजी सम्पत्ति मे जो प्रचार सामग्री लगाई जायेगी उसकी अनुमति सम्पत्ति स्वामी से लेनी आवश्यक होगी। उन्होने कहा इस तरह की योजना बनाई जाए कही पर ईवीएम या वीवीपेट खराब होती है तो उसे शीघ्र बदला जा सके। उन्होने कहा जनसभा, रैलियो की विडियोग्राफी अवश्य कराई जाए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कानून व्यवस्था व शांति व्यवस्था बनाने के लिए राज्य की सीमा पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये। उन्होने कहा बीएलओ के माध्यम से घर-घर जाकर वोटर स्लिप वितरित की जाए। उन्होने कहा जनपद मे आने वाली अवैध शराब पर नियंत्रण रखने के लिए समय-समय पर छापेमारी अभियान चलाया जाए। उन्होने कहा सभी बूथो का मैनेजमेंट प्लान शीघ्र बना लिया जाए। लोगो को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति, एकीकृत कंट्रोल रूम, सी-विजिल आदि की भी जानकारी ली। उन्होने कहा निर्वाचन कंट्रोल रूम मे स्थापित 1950 टोल फ्री नम्बर पर आने वाली काल को 24 घंटे सुना जाए। बैठक के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा एकीकृत कंट्रोल रूम व बगवाडा मण्डी मे स्थापित स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था दीपम सेठ, सचिव आबकारी दीपेन्द्र चैधरी, जिला निर्वाचन अधिकारीध्जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल, जिलाधिकारी नैनीताल वीके सुमन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदरजीत सिंह, सुनील कुमार मीणा, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा0 वी षणमुगम, नोडल अधिकारी कार्मिक मयूर दीक्षित, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह चैहान, नोडल अधिकारी ईवीएम रूची रयाल सहित अन्य नोडल अधिकारी उपस्थित थे।