हरदा की लोकप्रियता ने बढ़ायी भाजपा की मुश्किलें
एकजुट दिखने लगा कांग्रेस का कुनबा,भट्ट को करनी पड़ेगी कड़ी मेहनत
अमित गुम्बर
रुद्रपुर। शुरू में गुटबाजी का शिकार हो रहे नैनीताल उधमसिंहनगर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार हरीश रावत का चुनाव प्रचार अब तेजी पकड़ता जा रहा है। श्री रावत के कांग्रेस से प्रत्याशी घोषित होते ही कई बड़े दिग्गज कांग्रेसी नेताओं को एकजुट करना कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती थी लेकिन पिछले चुनावों में गुटबाजी के चलते हुए नुकसान को भांपते हुए सभी कांग्रेसी अब एकजुट नजर आ रहे है और हरदा के समर्थन में ताबड़तोड़ प्रचार में जुट गये है। हाईकमान की सख्ती के चलते सभी दिग्गजों ने गुटबाजी छोड एकजुट होकर हरदा की नैया को पार लगाने को कमर कसी हुई है। श्री रावत को टिकट मिलने से कार्यकर्ताओं में भी अच्छा-खासा जोश देख जा रहा है। पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़, कांग्रेस प्रदेश महासचिव हरीश पनेरू, पुष्कर राज जैन, संजीव सिंह, महेन्द्र चावला, अरूण तनेजा, महिला कांग्रेस पदाधिकारी सभी इस हॉट सीट पर हरदा को विजयी दिलाने के लिए दिन रात एक कर रहे हैं । विधानसभा चुनाव में किच्छा सीट से हार के बाद हरदा ने इस क्षेत्र में अपनी उपस्थिति निरन्तर बनाये रखी और लगातार जनपद उधमसिंहनगर व नैनीताल में डेरा जमाए रहे। लोगों से व्यक्तिगत रूप से मिलने से लेकर समस्त धार्मिक सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भागीदारी निभाकर लोगों में अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रहे। यदि श्री रावत जनता के बीच अपनी पैठ बनाने में कामयाब नही होते तो आज कांग्रेस के दिग्गज भी उनके साथ नही खड़े होते लेकिन राजनीतिक के चतुर पण्डित कहे जाने वाले श्री रावत ने अपनी जमीन खिसकने नही दी और निरन्तर क्षेत्र में अपनी गतिविधियां जारी रखी। श्री रावत की यही लोकप्रियता आज भाजपा प्रत्याशी की जीत में रोड़ा अटका रही है। एक ओर जहां पूरे देश में मोदी लहर से भाजपा गदगद है तो वहीं लोकसभा की हॉट सीटों में शुमार नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सीट पर हरदा की लोकप्रियता ने भाजपा के माथे पर भी हार के डर की लकीरें खींच दी हैं। जिससे अभी तक भाजपा पार नही पा रही है। बहरहाल हरदा की लोकप्रियता को जनता ज्यादा महत्व देती है या फिर मोदी मैजिक बरकरार रहता है। इसका फैसला 23 मई को हो जाएगा।