सूझबूझ से निपटा रूद्रपुर बवाल का मामला

देर रात्रि एसएसपी और गणमान्य लोगों की मध्यस्थता में हुई वार्ता, तीन मांगों पर सहमति

0

रूद्रपुर। गतरात्रि रूद्रपुर में हुए बवाल की मजिस्ट्रेट जांच करायी जायेगी और इस मामले में जो भी दोषी पुलिसकर्मी हैं उन्हें लाइन हाजिर किया जायेगा तथा टैंकर चालक को रिहा किया जायेगा। यह आश्वासन गतरात्रि गुरूद्वारे में हुई बैठक के दौरान एसएसपी वरिंदर जीत सिंह ने शिष्टमंडल को दिया। गतरात्रि टैंकर रोकने को लेकर बवाल हो गया था। मामला तब ज्यादा बिगड़ गया जब सिख चालक ने यह आरोप लगाया कि सीपीयू कर्मियों ने उसकी पगड़ी की अवहेलना की है। देखते ही देखते वहां सैकड़ों लोगों का जमावड़ा लग गया और वहां पथराव शुरू हो गया। तभी किसी असामाजिक तत्व ने एएसपी क्राइम के गनर की बंदूक छीनने का प्रयास किया जिस पर गनर ने फायरिंग कर दी जिससे हंगामा बढ़ गया। आक्रोशित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया और लोगों को वहां से खदेड़ दिया। देर रात तक यह हंगामा चलता रहा। जैसे जैसे सिख समुदाय के लोगों को घटना की जानकारी मिली वह एकत्र होना शुरू हो गये। मामले की गंभीरता को देखते हुए रूद्रपुर के अलावा आसपास के थानों की भी पुलिस फोर्स मंगा ली गयी। सिख समाज से जुड़े लोग गुरूद्वारे में एकत्र हो गये जहां उन्होंने पुलिस प्रशासन को वार्ता के लिए बुलाया जिस पर वार्ता के लिए एडीएम कांडपाल, एसडीएम, एएसपी देवेेंद्र पिंचा और तहसीलदार पहुंचे लेकिन सिख समाज ने उनसे वार्ता करने से इंकार कर दिया। उनका कहना था कि मामले ेकी गंभीरता को देखते हुए एसएसपी स्वयं वार्ता के लिए पहुंचें। जब इसकी जानकारी एसएसपी वरिंदरजीत सिंह को मिली तो वह स्वयं गुरूद्वारे पहुंच गये जहां विधायक राजकुमार ठुकराल, पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़, मेयर रामपाल, हिमांशु गाबा, संजय ठुकराल समेत गुरूद्वारे की ओर से प्रबंध कमेटी, नबाबगंज के बाबा अनूप सिंह, प्रधान रामसिंह बेदी, गुरमीत सिंह, तजिंदर सिंह विर्क, जसविंदर सिंह, सतपाल सिंह, तजिंदर सिंह लाइटी, जरनैल सिंह वार्ता मेें शामिल हुए। शिष्टमंडल की ओर से कहा गया कि घटना की मजिस्ट्रेट जांच करायी जाये व दोषी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया जाये तथा टैंकर चालक को रिहा किया जाये। जिस पर एसएसपी ने घटना की तत्काल मजिस्ट्रेट जांच के आदेश देते हुए दोषी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया और टैंकर चालक को थाने से ही जमानत देने के निर्देश देे दिये। विधायक राजकुमार ठुकराल ने बताया कि मामले की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए प्रशासन पर गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी की मांगों को पूर्ण करने का दबाव बनाया गया जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने उनकी बातें मान ली हैं। उन्होंने कहा कि शिष्टमंडल की सूझबूझ से यह मामला शांत कराया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन इस बात का ध्यान रखे कि भविष्य में इस प्रकार की घटना सामने न आये।

आपसी भाईचारे और सदभाव का दें परिचयःबेदी
रूद्रपुर। गुरूद्वारा सिंह सभा के प्रधान रामसिंह बेदी ने कहा कि समाज में किसी भी प्रकार की फैली अफवाहों का शिकार न हों और सभी आपसी सदभाव और भाईचारे का परिचय दें। जारी बयान में बेदी ने कहा कि गतरात्रि सिख ट्रक चालक और सीपीयू पुलिस के बीच विवाद हो गया था। उनका कहना है कि यदि ट्रक चालक ने कोई अपराध किया था तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जानी चाहिए थी लेकिन जिस प्रकार से उससे अभद्रता की गयी वह निंदनीय है। गतरात्रि गुरूद्वारा सिंह सभा में समाज के सभी लोगों के साथ वार्ता की गयी और आक्रोशित लोगों को शांत किया गया। उन्होंने कहा कि समाज की ओर से जो मांगें रखी गयी थीं वह पुलिस प्रशासन ने स्वीकार कर ली हैं लिहाजा आपसी भाईचारे व सदभाव का माहौल बनाये रखें।
दो सीपीयू कर्मी लाइन हाजिर
रूद्रपुर। गतरात्रि मुख्य चैराहे पर नो एंट्री के दौरान शहर के भीतर घुसे टैंकर चालक के खिलाफ कार्रवाई करने पर हुए बवाल केे मामले में एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए मौके पर मौजूद दो सीपीयूकर्मियों को लाइन हाजिर करने के निर्देश दिये हैं जिनमें सीपीयूकर्मी फिरोज खान व दिलीप कुमार शामिल हैं। गौरतलब है कि घटना के पश्चात सिख समाज व पुलिस अधिकारियों के बीच हुई वार्ता में इस संबंध में भी चर्चा की गयी थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.