कुण्डेश्वरी पुलिस चैकी का इलाका छावनी में तब्दील
काशीपुर। कुंडेश्वरी पुलिस चैकी के आसपास का इलाका आज भी पूरी तरह छावनी में तब्दील रहा। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियां इलाके में लगातार गश्त कर रही है। कोतवाल चंचल शर्मा ने बताया कि 19 नामजद आरोपियों में से चार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है जबकि बाकी के फरार आरोपियों को दबोचने के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। ज्ञातव्य है कि गत मंगलवार को खनन से जुड़े कारोबारियों तथा स्टोन क्रेशर के संचालकों ने सैकड़ों की तादात में एकजुट होकर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की अगुवाई में कुंडेश्वरी पुलिस चैकी पर धावा बोलते हुए चैकी इंचार्ज अर्जुन गिरी गोस्वामी से गाली गलौज करते हुए उन पर हमला बोल दिया। मार पिटाई के दौरान चैकी इंचार्ज ने खुद को एक कमरे में बंद कर किसी तरह अपनी जान बचाई। पुलिस अधिकारियों को जैसे ही मामले की भनक लगी अपर पुलिस अधीक्षक डॉ जगदीश चंद्र, सीओ मनोज कुमार ठाकुर, कोतवाल चंचल शर्मा बड़ी तादात में फोर्स लेकर कुंडेश्वरी चैकी पहुंच गए। इस दौरान चैकी में हंगामा काटने वाली सभी आरोपी वहां से फरार हो गए। खनन कारोबारियों का आरोप है कि कुंडेश्वरी चैकी इंचार्ज अर्जुन गिरी गोस्वामी खनन कारोबारियों से अभद्रता करते हैं। इसके अलावा आक्रोशित भीड़ ने यह भी आरोप लगाया कि अनलोड डंपरो को ओवरलोड कर उन्हें जबरन सीज किया जा रहा है। फिलहाल मौके पर पहुचे पुलिस के अधिकारियों ने समूची घटना का संज्ञान लेने के बाद चैकी तथा आसपास के इलाके में भारी फोर्स तैनात कर दी। अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियों ने आज भी क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। फरार आरोपियों को दबोचने के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश
काशीपुर। कुंडेश्वरी चैकी इंचार्ज से मारपीट करने के मामले में कुल 19 लोगों को नामजद किया गया है। इसके अलावा सैकड़ों लोगों के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा पंजीकृत है। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शिनाख्त के बाद अज्ञात लोगों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी। बताया गया कि मारपीट की घटना में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे, दीपक बाली, बलविंदर सिंह, मंगा सिंह, गुरनाम सिंह, सतनाम सिंह गुरमीत सिंह, जितेंद्र सिंह, प्रमोद सिंह, अनमोल सिंह, सोनू चैधरी, मलकीत सिंह, गुरतेज सिंह, मानिक, जोगिंदर, रविंद्र सिंह व भगत प्रधान समेत कुल 19 लोग नामजद किए गए हैं जिसमें से जुड़का नंबर 1 निवासी बलविंदर सिंह पुत्र ज्ञान सिंह शिव लालपुर दल्लू निवासी मंगा पुत्र दरबारा सिंह महादेव नगर निवासी गुरुनाम पुत्र सुखविंदर सिंह तथा शिवलालपुर दल्लू निवासी सतनाम पुत्र कृपाल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 8 टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।