एएसपी ने कोतवाली का किया छमाही निरीक्षण
काशीपुर। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ जगदीश चंद्र ने आज कोतवाली का अर्धवार्षिक निरीक्षण करते हुए पुलिसकर्मियों को व्यवस्था में और सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने चैकसी बढ़ाने के साथ ही पुलिसकर्मियों की समस्याओं को भी जाना कथा उसके शीघ्र निदान कीबात कही। अपराहन एएसपी डॉ जगदीश चंद्र ने कोतवाली में लॉकअप परिसर में खड़े लावारिस वाहन, महिला हेल्पलाइन, आवासीय कॉलोनी, माल खाना, शस्त्रागार, भोजनालय व शस्त्रागार का निरीक्षण किया। तथा अभिलेखों की भी जांच की। एएसपी ने कोतवाली में लगे टेलीफोन वायरलेस सेट के अलावा डाक विभाग, कंप्यूटर कक्ष, सभागार आदि का निरीक्षण करने के बाद साफ सफाई पर ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि दायित्वों के प्रति कोताही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एएसपी ने चैकसी बढ़ाने के निर्देश दिए। अपर पुलिस अधीक्षक में अर्धवार्षिक में आने के दौरान अधीनस्थ अधिकारियों को लंबित मामलों को समय के भीतर निपटाने की बात कही। इस दौरान क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार ठाकुर तथा प्रभारी निरीक्षक चंचल शर्मा भी मौजूद रहे।