रंगदारी मांगने का आरोप बेबुनियादः रामपाल
रूद्रपुर। मेयर रामपाल सिंह ने रंगदारी मांगने के आरोपों को निराधार बताया है। एक बयान में मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि उन पर रंगदारी मांगने और मारपीट करने का आरोप पूरी तरह बेबुनियाद और निराधार है। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता ने नजूल भूमि पर अवैध कब्जा किया था। नगर निगम की ओर से जनवरी में उक्त कब्जे को खाली करने का प्रयास किया गया तो उक्त शिकायत कर्ता ने नगर निगम पर झूठा और गलत आरोप लगा दिया। उन्होंने कहा कि अवैध कब्जा करने वाले कुछ लोग नगर निगम को दबाव में लेने के लिए झूठे आरोप लगा रहे हैं। नगर निगम को ब्लैकमेल करके दबाव में लेने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन नगर निगम प्रशासन बगैर दबाव में आये नजूल भूमि को खुर्द बुर्द नहीं होने देगा। नजूल भूमि का संरक्षण करना नगर निगम का दायित्व है। इस लिये किसी के दबाब में आने वले नही है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग दस दस रूपये के स्टांप पेपर पर नजूल भूमि को बेचकर जमीनें खुर्द बुर्द कर रहे हैं। इस तरह के स्टांप नगर निगम ने बरामद भी किये हैं। यह पूरा मामला पुलिस प्रशासन के संज्ञान में भी है। मेयर ने कहा कि जहां तक मुकदमे की बात है वह समय आने पर पुलिस के समक्ष और न्यायालय में अपना पक्ष रखेंगे।