पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स ने किया फ्लैैगमार्च

0

किच्छा/नानकमत्ता। चुनाव से पूर्व नगर क्षेत्र में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस प्रशासन एव पैरामिलिट्री फोर्स ने फ्लैगमार्च किया। इस दौरान टीम कोतवाली से दीनदयाल चैक, एम पी चैक हल्द्वानी मार्ग के साथ विभिन बूथों पर पहुँची साथ ही अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस मौके पर ेकउ विवेक प्रकाश, सीओ सुरजीत कुमार, एसएसजी के कमांडर एस के सिंह, कोतवाल उमेश कुमार मालिक, एसएसआई वी सी आर्य, एस आई राजेन्द्र सिंह, जगत सिंह शाही मौजूद थे। नानकमत्ता- लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन की ओर से संयुक्त रूप से, नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस क्षेत्राधिकारी कमला बिष्ट ने एसएसबी के जवान, पुलिस जवानों ने व अधिकारियों के साथ सितारगंज रोड गुरुद्वारा मार्ग खटीमा मार्ग दहला मार्ग व ग्रामीण क्षेत्रों में शांति व्यवस्था को लेकर निकाला फ्लैग मार्च निकाला। सीओ कमला बिष्ट ने लोकसभा चुनाव में शांति व्यवस्था को लेकर तैयारियां की जानकारी दी। उन्होंने सीमांत क्षेत्र में पुलिस को भी कड़ी चैकसी करने के निर्देश दिए साथ गांव में फ्लैग मार्च कर क्षेत्र का जायजा लिया,इस उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, सीओ कमला बिष्ट, खटीमा कोतवाली संजय कुमार, झनकईया थाना प्रभारी जसविंदर सिंह,थाना अध्यक्ष नरेश पाल सिह, एस आई रमेश बेलवाल एस आई ललित चैधरी महिपाल सिंह आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.