जांच के लिए कब्र खोदकर निकाली लाश
काशीपुर। लगभग 3 माह पूर्व मृत हुए एक युवक के शव को आज हत्या की आशंका के मद्देनजर संयुक्त मजिस्ट्रेट के निर्देश पर लाश कब्र से निकालकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने बताया कि अंत्य परीक्षण के बाद विसरा जांच के लिए भेजा जाएगा। इस दौरान अधिकारियों समेत कब्रिस्तान कमेटी के पदाधिकारी तथा मृतक परिजन भी मौजूद थे। ज्ञात हो कि लगभग 3 माह पूर्व मोहल्ला अल्ली खा निवासी पॉइजनिंग के शिकार नईम अहमद पुत्र मुजीब अहमद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। घटना के बाद आनन-फानन में मृतक के शव को काली बस्ती के बंदा कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया। मृतक के पिता मुजीब अहमद ने पुलिस को तहरीर देकर नई बस्ती जसपुर निवासी मृतक की पत्नी मेहताब पर हत्या का शक जताया। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा पंजीकृत कर लिया। विवेचना के दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मृतक के शव को कब्र से बाहर निकाले जाने की आदेश जारी किए। इसी आदेश पर आजकोतवाल चंचल शर्मा तहसील दार तथा कब्रिस्तान कमेटी के पदाधिकारियों व मृतक परिजनों की मौजूदगी में कब्र खोदकर शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने पूरे मामले की वीडियो ग्राफी कराई। कोतवाल चंचल शर्मा ने बताया कि कब्र से निकाले गए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है इसके बाद बिसरा जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही होगी।