पौड़ी लोकसभा सीट पर गरमायी सियासत
पौड़ी लोकसभा से कांग्रेस खंडूरी को बना सकती है प्रत्याशी
देहरादून। पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद व पूर्व सीएम भुवन चंद्र खंडूड़ी के स्वस्थ होने के दावों से पौड़ी की सीट से भाजपा का टिकट पाने की उम्मीद कर रहे नेताओं की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है। वहीं खबर है कि उनके पुत्र मयंक खंडूरी भी चुनावी मैदान में उतरने के लिये बेताब है। मयंक खंडूरी का नाम सियासी गलियारों में आग तरह फैल रहा है। चर्चायें तो यहां तक होने लगी है कि आगामी 16 मार्च को ही मयंक कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं। बताया जा रहा है कि मयंक कांग्रेस सुप्रीमो राहुल गांधी के पुराने मित्र भी रहे हैं और वह उनके सम्पर्क में रहते हैं। अगर ऐसा संभव हुआ तो प्रदेश की सियासत में भाजपा को झटका लग सकता है। इधर कद्दावर भाजपा नेता व प्रदेश में दो बार भाजपा सरकार चलाने वाले वरिष्ठ नेता बीसी खंडूरी के पुत्र मयंक खंडूरी को कांग्रेस के संपर्क में होने की चर्चाओं से भाजपा में भी अंदरखाने खलबली मच गई है। बताया जा रहा है कि भाजपा के आला नेता अब जनरल खंडूरी से इस मामले को लेकर संपर्क साधने में जुट गये है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता इंदिरा हृदयेश ने हाल में कहा था कि 16 मार्च को भाजपा का कोई बड़ा चेहरा कांग्रेस में शामिल होने वाला है। चर्चाओं में जहां एक पूर्व सीएम का नाम आता रहा, वहीं त्रिवेंद्र कैबिनेट के दो मंत्रियों के नामों को भी 16 मार्च के धमाके से जोड़कर देखा जाने लगा था। बता दें कि खंडूड़ी मीडिया में अपने फिट होने की बात कर चुके हैं। मेजर जनरल खंडूड़ी की पुत्री व यमकेश्वर की भाजपा विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण ने भी खंडूड़ी के अस्वस्थ होने की खबरों का खंडन किया है। कहा जा रहा है कि बीसी खंडूरी कुछ महीनों पहले जरूर अस्वस्थ थे लेकिन अब एकदम स्वस्थ हैं। पार्टी के टिकट की जनरल की दावेदारी पर उन्होंने कहा कि वह मौजूदा सांसद हैं और वह जो भी बात कहेंगे पार्टी फोरम में कहेंगे। खंडूड़ी की तबीयत के बारे में आये इन बयानों से यह उम्मीद सिरे चढ़ गई है कि खंडूड़ी खुद चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं। सूत्रों की मानें तो केदारनाथ पुनर्निर्माण से मशहूर हुए कर्नल कोठियाल कुछ अरसा पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से भी गुपचुप मुलाकात कर चुके हैं और आरएसएस नेता मनमोहन वैद्य से भी वह मुलाकात कर चुके हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि भाजपा कर्नल कोठियाल पर भी दांव खेल सकती है। पौड़ी से मौजूदा सांसद व पूर्व सीएम सेवानिवृत्त मेजर जनरल भुवन चंद्र खंडूड़ी के अस्वस्थ होने की खबरों के चलते भाजपा उनका विकल्प लंबे समय से खोज रही है। ऐसे में कर्नल कोठियाल की थावर चंद गहलोत से मुलाकात क्या गुल खिलाती है, एक आध दिन में साफ हो सकता है। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तीरथ सिंह रावत स्वयं को जनरल खंडूड़ी का स्वाभाविक उत्तराधिकारी समझते हैं और खुल कर टिकट का दावा करते रहे हैं। यही नहीं कुछ दिनों से भाजपा के पुराने नेता वीरेंद्र जुयाल भी इस सीट से दावा ठोक रहे हैं। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, सतपाल महाराज व सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत का नाम भी पौड़ी सीट के दावेदारों के रूप में र्चचा में आता रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार पौड़ी की हाईप्रोफाईल सीट पर भाजपा हाईकमान किसे पार्टी से टिकट थमाती है।