पांच लाख की स्मैक समेत तस्कर गिरफ्तार
रूद्रपुर। पुलिस और एसटीएफ की टीम ने लाखों की स्मैक समेत एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से एक कार, हजारों की नकदी और एक तराजू बरामद हुआ। स्मैक तस्कर पहले भी स्मैक तस्करी की वारदात में लिप्त रहा है और जेल जा चुका हैै। एसटीएफ कुमायूं यूनिट और थाना पंतनगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नगला बाईपास तिराहे, पंतनगर लालकुआं रोड से ग्राम बिडौरा मझोला नानकमत्ता निवासी शमकौर सिंह उर्फ चमकी पुत्र गुरदयाल सिंह को धर दबोचा। उसके पास से 50ग्राम स्मैक, एक कार और लगभग 60 हजार की नकदी तथा इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद हुआ। बरामद स्मैक की कीमत करीब 5 लाख रूपए है। पुलिस के मुताबिक आरोपी पूर्व में भी स्मैक तस्करी में जेल जा चुका है। पहले वह स्मैक का खुद इस्तेमाल करता था लेकिन अब स्मैक की तस्करी में लिप्त हो गया था तथा पुलभट्टा, झनकैया और नेपाल सीमा पर भी तस्करी में लिप्त था। पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है। पकड़ने वाली टीम में एसटीएफ निरीक्षक एमपी सिंह, एसआई पंकज बेलवाल, कां- दीपक अरोरा, गोविंद सिंह, महेंद्र गिरी, वीरेंद्र चैहान, राजेंद्र मेहरा, किशोर कुमार, भूपेंद्र मर्तोलिया, पंतनगर थाना एसआई मनोज कुमार, कां- अमित जोशी, सुरेंद्र सामंत शामिल थे। मामले का खुलासा एसएसपी वरिंदर जीत सिंह और एसपी क्राइम प्रमोद कुमार ने किया।