मंदिर जा रहे साधू की सड़क हादसे में मौत
रूद्रपुर। आज तड़के रोज की तरह पैदल मंदिर जा रहे साधू को तीव्र गति से जाते अज्ञात वाहन चालक ने निकटवर्ती ग्राम महतोष के समीप रौंद दिया जिससे साधू की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर आ पहुंचे। एम्बुलेंस के माध्यम से साधू को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी मिलने पर क्षेत्र के तमाम ग्रामीण जिला अस्पताल आ पहुंचे। मृतक पिछले करीब तीन दशकों से मंदिर की सेवा में लगा था। जानकारी के अनुसार संजयनगर महतोष निवासी 65वर्षीय मनमत हालदार पुत्र महेंद्र रोज की तरह आज प्रातः करीब 4-30बजे पैदल भाखड़ा पुल के समीप स्थित शिव मंदिर मे सेवा एवं पूजा अर्चना के लिए जा रहा था। घर से कुछ ही दूरी पहुंचने पर मुख्य मार्ग पर विपरीत दिशा से तीव्र गति से आते अज्ञात वाहन चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। वाहन चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। मनमत लहूलुहान हालत में वहीं गिर पड़ा। राह गुजरते लोगों ने जब वृद्ध को लहूलुहान हालत में पड़ा देखा तो उन्होंने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी वहां आ पहुंचे। 108 एमबुलेंस की मदद से मनमत को जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के तीन पुत्र व दो पुत्रियां हैं जिनका विवाह हो चुका है और मृतक मनमत पिछले करीब तीन दशकों से शिव मंदिर में प्रातः पहुंचकर मंदिर की सेवा में लगा रहता था। मनमत की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गयी हे। इधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर परिजनों से आवश्यक जानकारी ली और पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।