हजारों नौनिहालों ने पी दो बूंद जिंदगी की

0

रूद्रपुर। देश को पोलियो रोग से पूर्ण रूप से मुक्त कराये जाने के अभियान के तहत आज प्रदेश में पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान चलाया गया जिसमें जनपद के हजारों नौनिहालों ने पल्स पोलियो की दो बूंदें पीकर अपने जीवन को सुरक्षित किया। जिला चिकित्सालय में विधायक राजकुमार ठुकराल ने कई बच्चों को पोलियोा खुराक पिलाकर अभियान का विधिवत शुभारम्भ किया।उन्होंने सभी अभिभावकों से अपने 5 वर्ष आयु तक के बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए अनिवार्य रूप से नियमित रूप से पोलियो खुराक पिलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि अभिभावक इस कार्य में ल शपरवाही बरतेंगे तो इसका खामियाजा उनके बच्चे के साथ पूरे परिवार को भुगतना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीमें गठित कर घर घर जाकर 5 वर्ष आयु तक के बच्चों को पोलियो खुराक पिलायी जा रही है जिसका अभिभावकों को लाभ उठाना चाहिए। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. आरडी भट्ट ने बताया कि यहां शहरी क्षेत्र में 42464 बच्चों को पल्स पोलियो ड्राप पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके लिए 147 बूथ, 30 बूथ सुपरवाइजर, 101 घर घर जाने वाली टीमें, 10 ट्रांजिट व 1 मोबाइल टीम गठित की गयी है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. उदयशंकर ने बताया कि सम्पूर्ण जनपद में 5 वर्ष आयु तक के 271946 बच्चों को पोलियो ड्राप पिलायी जायेगी जिसके लिए 1295 बूथ स्थापित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि अभियान की सफलता के लिए 254 पर्यवेक्षक भी नियुक्त किये गये हैं और प्रतिदिन अभियान की समीक्षा की जायेगी। इस दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनीष अग्रवाल, प्रमुख अधीक्षक डॉ. टीडी रखोलिया, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बसन्त, डॉ. सुरेंद्र पपनेजा, डॉ. अजयवीर सिंह, डॉ. एस ब्रजवाल, पूर्व सभासद दिलीप अधिकारी, बंटी कोली, अशोक सक्सेना, चंचलराम आर्य, नंदलाल, हेमचंद पंत, अतुल जोशी, दीपा जोशी, भैरव दत्त, चेतराम, अजय नारायण, सुभाष आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.