कार में स्मैक ले जाता एक दबोचा
हल्द्वानी। एसएसपी के निर्देश पर चलाये जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत गतरात्रि ट्रांसपोर्ट नगर चैकी पुलिस कर्मियों ने टांडा बैरियर के समीप कार में स्मैक ले जाते एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। चैकी प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि नशा मुक्ति अभियान के तहत गतरात्रि उनकी अगुवाई में कां. ललित कांडपाल, अमित टम्टा, एसओजी के कुंदन रौतेला व गुणवंत रामपुर रोड पर टांडा बैरियर पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान कार संख्या यूके-04ए/7422 आती दिखायी दी। जब कार चालक को रूकने का इशारा किया तो उसने कार तेजी से भगाने की कोशिश की जिस पर पुलिस टीम ने मौके पर कार चालक को दबोच लिया। पूछताछ करने पर चालक ने अपना नाम पता ग्राम बागजाला गौलापार निवासी मनोज राम आर्य पुत्र गणेश राम बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से 3.48ग्राम स्मैक बरामद की। जब उससे कड़ी पूछताछ की तो मनोज ने बताया कि वह बिलासपुर निवासी समीर से स्मैक खरीदकर लाता है और हल्द्वानी में छात्रों को स्मैक बेचता है। पुलिस ने स्मैक व कार कब्जे में लेकर मनोज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।