मोबाइल बेचने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
रूद्रपुर। भोलेभाले लोगों को मोबाइल बेचने के नाम पर कवर में कांच का शीशा थमाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने चार शातिर बदमाशों को कई मोबाइल, मोबाइल कवर व दो मोटरसाइकिलों समेत गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आज ट्रांजिट कैंप थाने में मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि क्षेत्र में पिछले कई माह से भोले भाले लोगों को मोबाइल बेचने के नाम पर कुछ लोगों द्वारा मोबाइल कवर के भीतर कांच का शीशा थमाने की घटनाएं सामने आ रही थीं। ऐसे लोगों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस काफी समय से जुटी थी। उन्होंने बताया कि ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस को गतरात्रि मुखबिर से जानकारी मिली कि दो मोटरसाइकिलों पर चार संदिग्ध युवक आ रहे हैं जो मोबाइल बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करते हैं। सूचना मिलने पर सीओ हिमांशु शाह, थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी के साथ एसआई जितेंद्र कुमार, हरविंदर सिंह, जितेंद्र सिंह, कां. कुलदीप, हेमराज सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, विपेन्द्र सिंह, नवीन गिरी, नीरज शुक्ला, इमरान अंसारी आदि चामुण्डा मंदिर के समीप पहुंचे जहां कुछ देर पश्चात बाइक संख्या यूपी-12एएस/2474 व यूपी-12एएस/ 5719 पर चार युवक आते दिखायी दिये। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर चारों युवकों को दबोच लिया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम पता किदवईनगर कोतवाली मुजफ्फरनगर निवासी शाहजहां पुत्र अब्दुल सत्तार, बहाव पुत्र मो. शरीफ, तहसीन उर्फ भोलू पुत्र सूफी यासीन व फरीद पुत्र करीमुद्दीन बताया। तलाशी लेने पर शाहजहां के पास से एक मोबाइल, दो मोबाइल कवर व 2100 रूपए नकद बरामद हुए। बहाव के पास से एक मोबाइल, दो मोबाइल कवर व 4600 रूपए नकद, तहसीन के पास से दो मोबाइल, दो मोबाइल कवर, 12हजार रूपए नकद जबकि फरीद के पास से एक मोबाइल कवर व 3हजार की नकदी बरामद हुई। मोबाइल कवर में कांच के शीशे भी रखे हुए थे। पकड़े गये चारों युवकों से जब कड़ी पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह भोलेभाले लोगों को मोबाइल बेचने के नाम पर अपने विश्वास में लेते थे और उन्हें मोबाइल रखा हुआ डिब्बा दिखाते थे। बाद में धोखे ेसे कांच के शीशे वाला डिब्बा ग्राहक को थमाकर वहां से चले जाते थे। श्री पिंचा ने बताया कि गत दिवस उक्त चारों युवकों द्वारा मछली बाजार ट्रांजिट कैंप निवासी प्रवीण मौर्या पुत्र रामदास को भी अपना शिकार बनाया था। उक्त चारों युवक गत दिवस उसके पास पहुंचे और प्रवीण व उसके पड़ोसी राहुल पुत्र रमेश देवल को अपने विश्वास में लिया तथा उन्हें ओप्पो व वीवो के मोबाइल बेचने की बात कही तथा 6हजार रूपए प्रति मोबाइल कीमत बतायी। दो मोबाइलों का सौदा 5.5हजार रूपए में तय किया गया। युवकों ने सफाई से दिखाये गये मोबाइल उन्हें न सौंपकर कांच के शीशे वाले कवर वाला डिब्बा युवकों को सौंप दिया और खुद मौके से फरार हो गये। प्रवीण ने जब कुछ देर बाद डिब्बा खोलकर देखा तो उसमें कांच का शीशा रखा हुआ था। प्रवीण ने घटना की रपट थाना ट्रांजिट कैंप में दर्ज करायी है। एसपी पिंचा ने बताया कि इससे पूर्व नगर के अन्य क्षेत्रों में भी इस तरह की हुई वारदातों के सिलसिले में पकड़े गये बदमाशों से गहरी पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि पकड़े गये बदमाश तहसील व शहंशाह के खिलाफ मुजफ्फरनगर में आपराधिक मामले पंजीकृत हैं।