रूद्रपुर। गतरात्रि ग्राम फुलसुंगा में नर्सरी में आग लग जाने से लाखों की कीमत का सामान जलकर राख हो गया। नर्सरी स्वामी ने क्षेत्र के ही एक व्यक्ति पर रंजिशन आग लगाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। ग्राम लालपुर निवासी ओमप्रकाश रस्तोगी पुत्र स्व. कृष्णलाल ने बताया कि उसकी गंगापुर मार्ग पर रक्ष चैराहा के समीप वाटिका नर्सरी नाम से प्रतिष्ठान है। उसका कहना है कि पूर्व में उसका ग्राम फुलसुंगी निवासी एक अन्य नर्सरी के स्वामी से झगड़ा हुआ था जबकि बाद में राजीनामा हो गया था। उसने पंतनगर में आयोजित किसान मेले में स्टाल लगाया हुआ है। उसकी गैरमौजूदगी में वह व्यक्ति उसकी नर्सरी पहुंचा जहां उसने नौकर समरपाल से अधिक वेतन देकर अपने यहां काम करने का लालच दिया लेकिन नौकर समरपाल ने उसका कहना नहीं माना जिसके पश्चात वह व्यक्ति धमकी देता हुआ चला गया। ओमप्रकाश का कहना है कि गतरात्रि जब नौकर समरपाल नर्सरी में सोया हुआ था इसी दौरान उसके कमरे के बाहर की कुण्डी लगाकर नर्सरी में आग लगा दी गयी। किसी तरह समरपाल ने छप्पर तोड़कर बाहर निकलकर अपनी जान बचायी। ओमप्रकाश का कहना है कि अग्निकांड की इस घटना में प्लास्टिक गमले, पूना से आया माल, तिरपाल पन्नी, सहित अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया जिसकी कीमत करीब 2 लाख रूपए है। मामले की जानकारी मिलने पर दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। ओमप्रकाश की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.