प्रदेश का चहुंमुखी विकास प्राथमिकताःरावत
मुख्यमंत्री ने करोड़ों की योजनाओं का किया शिलान्यास व लोकार्पण
खटीमा। प्रदेश में विकास की गंगा बहाकर राज्य को विकास की बुलंदियों तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है और इसके लिए सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है। यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज यहां तराई बीज गोदाम में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सहित करोड़ों रूपए की अन्य योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करने के बाद उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश की मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए सरकार ने निरन्तर कार्य किया है। साथ ही समाज के हर वर्ग के उत्थान व उन तक सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए सार्थक कार्य किया है। उन्होंने बताया कि खटीमा में नागरिक चिकित्सालय एवं ब्लड बैंक की मांग पिछले काफी समय से की जा रही थी। साथ ही आईटीआई पॉलिटेक्निक की स्थापना का सपना भी यहां साकार हो रहा है। उन्होंने बताया कि चकरपुर में लोहिया हेड स्टेडियम व वन चेतना मैदान के बनने से क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे आने का अवसर मिलेगा। राष्ट्रीय राजमार्ग 125 के पुननिर्माण कार्य के प्रारम्भ होने से यहां जलभराव और जाम की समस्या से भी लोगों को छुटकारा मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि परवीन नदी पर पुल का निर्माण होने से ग्रामसभा नौसर में बाढ़ व भूकटाव की समस्या से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने बतायाकि खटीमा विधानसभा में विभिन्न क्षेत्रों को मार्ग द्वारा सड़कों का जाल बिछाने को 40करोड़ से अधिक की सड़कें स्वीकृत की गयी हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग से भी राज्य में कई विकास योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक पुष्कर सिंह धामी की सराहना करते हुए कहा कि श्री धामी ने क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए हमेशा सार्थक कार्य किये। कार्यक्रम को सांसद भगत सिंह कोश्यारी, विधायक पुष्कर सिंह धामी, प्रेम सिंह राणा, जिलाध्यक्ष शिव अरोरा सहित कई वक्ताओं ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान जिपं अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद गंगवार, विवेक सक्सेना, संतोष अग्रवाल, हिमांशु बिष्ट, धन सिंह सामंत, भैरव पांडे, छगन अग्रवाल, शहीद वीरेंद्र के पिता दिवान सिंह राणा, गोपाल राणा, डिल्लू राणा, जगदीश पांडे, नंदन खडायत, राजपाल सिंह, रमेश जोशी, दिगम्बर कन्याल, वरूण अग्रवाल, मुकेश रूहेला, हरेंद्र ठाकुर, दीपक तिवारी, अजय मौर्या, चंदू मुडेला, भुवन जोशी, बलदेव सिंह, सतीश भट्ट, किशोर जोशी, अमित पांडे, गोपाल बोरा, देवेेंद्र चन्द, गंभीर धामी, कन्हैयालाल, किरन विर्क, गणेश ठकुराठी, लीलावती राणा, शान्ति देवी, गोपाल राणा, प्रताप राणा, मदन राणा, हरेंद्र राणा, सतपाल सिंह, रामकिशोर, मलकीत सिंह, कृपाल राणा, विपिन राणा, संदीप, वीरेंद्र, ज्ञान सिंह, पूनम, बिंदू, अशोक, कमला, स्वर्ण, रामकिशन, बहादुर सिंह, मंजीत सिंह, दयाकिशन, सुरजीत, देव सिंह, मनोज, नवीन, घनश्याम आदि मौजूद थे।