गन्ना बकाया भुगतान के लिए कांग्रेसियों ने किया धरना प्रदर्शन
सितारगंज। नगर के कांग्रेसजनों ने गन्ना किसानो का बकाया भुगतान एवं गन्ने की आपूर्ति सुचारू रूप से करने को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुये महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया। शुक्रवार को नगर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मंडी समिति स्थित उप जिलाधिकारी कार्यालय में एकत्रित हुए। वहां पर उन्होंने धरना प्रदर्शन करते हुये उपजिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। दिए गए ज्ञापन में उन्होंने बताया कि सितारगंज क्षेत्र के गन्ना काश्तकारों के गन्ने का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है। जिससे गन्ना काश्तकार आर्थिक रूप से काफी परेशान है। उन्होंने सितारगंज चीनी मिल बंद हो जाने से गन्ना काश्तकारों का जो गन्ना है, उसकी भी आपूर्ति अभी तक नहीं हो पा रही है। जिससे काश्तकारों की गन्ने की फसल खेतों में खराब हो रही है। कहा कि क्षेत्र के काश्तकार दोहरी मार झेल रहे हैं। गन्ना आपूर्ति समय पर ना होने के कारण का काश्तकार अपने खेतों में अगली फसल भी नहीं हो बो पा रहे हैं। बताया कि इससे काश्तकारों के परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच रहे हैं। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल महोदय से मांग करते हुए कहा कि गंभीर समस्या के निदान के लिए अपने स्तर से सरकार को आदेशित करने की कृपा करें। उन्होंने चेतावनी देते हुये कहा कि सरकार द्वारा गन्ना काश्तकारों के गन्ने का भुगतान, गन्ना आपूर्ति की समुचित व्यवस्था नहीं की जाती है, तो वह व्यापक जन आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस मौके पर ठाकुर सुरेंद्र सिंह, मलकीत सिंह हुंदल,विपिन खोलिया, अमित कुमार, रणजीत सिंह राणा, श्याम सुंदर, मोहसिन मिया, अिखलेश सिंह, वसीम मियां, इसराइल सिंह, वी एम शुक्ला, अकील अहमद, मिलक राज सिंह, शिव प्रसाद, दिलबाग सिंह, गुरसेवक सिंह, बच्चन खान, मोहम्मद अहमद,आजम मलिक,चंद्रसेन श्रीवास्तव, भरत आदि लोग मौजूद रहे।