स्कूटी पर स्मैक ले जाते दो तस्कर दबोचे

0

हल्द्वानी। एसएसपी के निर्देश पर चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत गत सायं ट्रांसपोर्ट नगर चैकी पुलिस द्वारा स्कूटी सवार दो युवकों को स्मैक सहित गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार चैकी प्रभारी सुशील कुमार साथी पुलिसकर्मियों एसआई संजय बोरा, कां. दिगम्बर सनवाल, भूपेंद्र सिंह एसओजी के कुंदन सिंह, त्रिलोक रौतेला व गुणवंत गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस टीम फूलचैड़ तिराहा पहुंची जहां कुछ देर में स्कूटी पर सवार दो संदिग्ध युवक आते दिखायी दिये। पुलिस को देखकर जब उन्होंने वापस लौटने का प्रयास किया तो संदेह होने पर पुलिसकर्मियों ने पीछा कर दोनों को दबोच लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम पता पाल काम्पलेक्स निवासी अनिकेत सिंह पुत्र चंद्रिका सिंह व हिमालय फार्म बरेली रोड निवासी अंकित साहू पुत्र प्रेमचंद बताया। तलाशी लेने पर अनिकेत के पास से 4-64 ग्राम व अंकित के पास से 4-09ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने स्कूटी संख्या यूके-04 एए/ 2981 के जब कागजात मांगे तो वह टालमटोल करने लगे जिस पर पुलिस ने स्कूटी सीज कर दोनों के पास से बरामद स्मैक कब्जे में ली तथा मुकदमा दर्ज कर लिया। चैकी प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि सम्पूर्ण क्षेत्र में नशे के खिलाफ निरन्तर सघन अभियान जारी रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.