अमृतधारी सिक्खों के धार्मिक चिन्हों की बेअदबी पर फूटा गुस्सा
नशे में धुत पुलिसकर्मियों ने की बेअदबी और मारपीट,थाने में काटा हंगामा
नानकमत्ता। नशे में धुत पुलिसकर्मियों ने अमृतधारी सिक्खों के धार्मिक चिन्हों की बेअदबी कर दी। जब अमृतधारी सिक्खों ने इस बात पर विरोध जाहिर किया तो पुलिसकर्मियों ने उनसे अभद्रता कर मारपीट शुरू कर दी। जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो दर्जनों की संख्या में गुस्साए ग्रामीण थाने में पहुंच गये और थानाध्यक्ष का घेराव कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। जानकारी के अनुसार पंजाब के संगरूर जिला से बलजीत सिंह, हरजीत सिंह पुत्रगण प्रीतम सिंह ग्राम कच्ची खमरिया में मेहमानदारी में आये थे। आरोप है कि गतरात्रि नशे में धुत कुछ पुलिसकर्मी वहां पहुंच गये और अमृतधारी पाठी सिक्खों के धार्मिक चिन्हों के साथ बेअदबी करने लगे। जब उन्होंने इस पर ऐतराज जतायातो नशे में धुत पुलिसकर्मियों ने गाली गलौच कर मारपीट शुरू कर दी। हंगामा बढ़ता देख पुलिसकर्मी उनको थाने ले आये। जैसे ही इसकी जानकारी सिख समाज के लोगों को लगी तो सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित सिख समाज के लोग थाने पहुंच गये और थानाध्यक्ष नरेश पाल सिंह का घेराव कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे जिस पर थानाध्यक्ष ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब कहीं जाकर आक्रोशित लोग शांत हुए। प्रदर्शन करने वालों में मलकीत सिंह, दिलेर सिंह, बलविंदर सिंह, मक्खन सिंह, कश्मीर सिंह, छिंदर सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।