मेडिकल स्टोरों में औचक छापे, हड़कम्प

0

रूद्रपुर। ड्रग विभाग की टीम द्वारा आज अनेक क्षेत्रों में मेडिकल स्टोर के निरीक्षण की जानकारी मिलने पर नगर के कई मेडिकल स्टोर स्वामी या तो दुकान छोड़कर चले गये या फिर उन्होंने दुकान के शटर गिरा दिये। टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान खुली हुई दुकानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान केलाखेड़ा और रूद्रपुर के एक-एक मेडिकल स्टोर के खिलाफ कार्रवाई भी की गयी। आज प्रातः ड्रग इंस्पेक्टर डॉ- सुधीर कुमार एवं डा- मीनाक्षी बिष्ट की अगुवाईमें विभागीय टीम ने पुलिसकर्मियों के साथ अनेक स्थानों पर मेडिकल स्टोर के निरीक्षण का काम शुरू किया। टीम ने पहले केलाखेड़ा में हेल्थ केयर का निरीक्षण कर वहां खामियां पाने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की वहीं शर्मा मेडिकल स्टोर दूधियानगर रूद्रपुर में अभिलेखों के दुरूस्त न होने पर कार्रवाई की गयी। ड्रग निरीक्षकों ने बताया कि टीम जब मोहल्ला खेड़ा में मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण करने पहुंची तो यहां मेडिकल स्टोर पहले से ही या तो बंद थे या फिर मेडिकल स्टोर स्वामी दुकान से नदारद थे। उन्होंने बताया कि दिपांशी मेडिकल स्टोर, जनता मेडिकल स्टोर, दीक्षा मेडिकल स्टोर, कशिश मेडिकल स्टोर, किशन मेडिकल स्टोर सहित कई मेडिकल स्टोर पर जांच के लिए पहुंचे लेकिन वहां या तो शटर बंद मिले या फिर दुकान स्वामी मौके पर मौजूद नहीं था। उन्होंने बताया कि जनपद के सभी मेडिकल स्टोरों में औचक निरीक्षण किया जा रहा है। सभी मेडिकल स्टोर में फार्मासिस्ट की तैनाती आवश्यक की गयी है साथ ही अन्य अभिलेखों ंको भी दुरूस्त रखने के निर्देेश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान जहां भी कमियां पायी गयीं सम्बन्धित मेडिकल स्टोर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.