फौजी के खाते से उड़ाये 68 हजार रुपये
काशीपुर। लाख कोशिशों के बावजूद साइबर क्राइम कम होेने का नाम नहीं ले रहा। एक फौजी के खाते से ओटीपी नंबर के सहारे लगभग 68 हजार की रकम निकाल लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले की तहरीर पुलिस को दे दी गयी है पुलिस तहरीर के आधार पर जांच में जुटी है। मोहल्ला कविनगर निवासी अनुराग चैहान पुत्र राजीव कुमार चैहान ने बताया कि उसके पिता सूबेदार के पद पर गुवाहाटी में तैनात है। गत दिवस उसके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति का फोन आया जिसने खुद को बैंककर्मी बताते हुए ओटीपी नंबर मांगा। फोन करने वाले ने बैंक से संबंधित तमाम बातें बताते हुए ओटीपी नंबर न देने पर उसे धमकी दी। अनुराग अज्ञात फोन कॉल से परेशान हो गया । उसने बताया कि वह आज प्रातः अपनी मां के साथ जब मुरादाबाद रोड स्थित स्टेट बैंक की शाखा में पहुंचकर वहां बैंक कर्मी से इस बारे में जानकारी ली तो बैंक कर्मी ने बताया कि उसके खाते से 68000 की रकम दो बार में निकाली गई। अनुराग ने बताया कि वह 1 दिन पहले एटीएम कार्ड अपडेट करने एसबीआई की मुरादाबाद शाखा में गया था। इसके बाद से ही ठगों ने रकम हथियाने को लेकर षडयंत्र रचना शुरू किया। अनुराग के मुताबिक फोन करने वाले की भाषा से लगता है कि वह बिहार निवासी है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
आपरेटर के खाते से 38 हजार उड़ाये
काशीपुर। वीडियोकॉन में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत एक व्यक्ति के खाते से आज अलग अलग बार में ठगों ने 38000 की रकम निकाल ली। पता चला है कि सैनिक कॉलोनी निवासी अरविंद सिंह रावत पुत्र पूरन सिंह रावत का आईडीबीआई बैंक में खाता है। आज उसके खाते से साइबर ठगों ने अलग अलग बार में 38हजार की रकम निकाली। कस्टमर केयर को फोन करने पर जैसे ही इसका पता चला है कि कर्मी के पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर पुलिस को दी है।
ऑनलाइन कार बेचने के नाम पर ठगी
रूद्रपुर। ऑन लाइन कार बेचने के नाम पर युवक द्वारा हजारों रूपए ठग लिये जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस से शिकायत की है कि उसने ऑनलाइन ऐप में एक व्यक्ति द्वारा अपना वाहन बेचने का विज्ञापन देखा। उससे जब सम्पर्क किया गया तो उसने स्वयं को आर्मी का जवान बताया तथा कार का सौदा तय किया। पीड़ित ने बताया कि उसने अनेक बार में 55150 रूपए कार स्वामी के कहने पर नवीन कुमार के खाते में पेटीएम द्वारा भेज दिये लेकिन उसे कार की डिलीवरी नहीं दी गयी और अब वह कार देने से मुकर गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।