पीएम मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं में भरा जोश
रुद्रपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के निमित देश में लगभग 15000 हजार सस्थानो पर वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बूथ वालिंटियर्स, पार्टी पदाधिकारी , कार्यकर्त्ता एक करोड़ लोगो से महा संगठन संवाद के माध्यम से जुड़ने का कार्य किया। जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस महा संगठन संवाद के माध्यम से सन्देश देते हुआ कहा कि देश में लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी के कार्यकर्त्ता अपने अपने बूथ शत्तिफकेंद्र और अन्य विभिन्न माँध्यमो से भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने में लगे हुए है । प्रधानमंत्री ने विगत दिनों देश की वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के विरुद्ध जवाबी कार्यवाही पर सेना के पराक्रम को साधुवाद दिया। प्रधानमंत्री ने कहा देश आज एक जुट होकर देश की सेना के साथ पूरी मजबूती से खड़ा जिस पर विश्व के सभी देशो का समर्थन भारत के साथ है हम आतंकवाद को जड़ से खत्म कर के रहेगे। पीएम मोदी ने कहा हमारी सरकार के पांच वर्ष पूर्ण हों चुके है और इस सरकार के कार्यकाल में ऐसे सैकड़ो कार्य ऐसे हुए जो जनकल्याण की पराकाष्ठा को साकार करते हुए गरीब को सन्तोष देने वाला रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा देश में अगले दो माह के अंदर चुनाव में सारे विश्व की नजर भारत पर है और हमारे बूथ का कार्यकर्त्ता निश्चित रूप से अपने अपने बूथ के लोगो का दिल जीतने में कामयाब होगा और आने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचण्ड विजय श्री सुनिश्चित करेगा। इस अवसर पर जिला शिव अरोरा ने कहा आज रुद्रपुर नगर निगम सभागार में भाजपा कार्यकर्ताओ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्बोधन को सुनने का अवसर मिला । इस अवसर पर शिव अरोड़ा ने कहा निश्चित रूप से हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आश्वस्त करना चाहते है हमारा बूथ का कार्यकर्त्ता निश्चित रूप से अपने अपने बूथ को भारतीय जनता पार्टी के नारे मेरा बूथ सबसे मजबूत को साकार करते हुए आने वाले लोकसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करेगा। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष उत्तम दत्ता, मेयर रामपाल, विवेक सक्सेना, किरन विर्क, तरुण दत्ता, राकेश सिंह, जगदीश जोशी, अमित नारंग, महेश अग्रवाल, राधेश शर्मा, मयंक कक्कड़, चन्द्रसेन कोली, महेंद्री शर्मा, किरन राठोर, दीपक ग्रोवर, सुनील यादव, मनमोहन यादव, राजेश जग्गा, धीरेश गुप्ता, हिमांशु शुक्ला, हिमांशु चंदोला, शलनी बोरा, अरुणा सिंह, हरजीत सिंह, राजेश बजाज, प्रेमपाल गंगवार, आयुष तनेजा, ममता राठोर, प्रभात स्वर्णकार, परवेज खान, संजीव शर्मा, दीपक सागर, अर्जुन विश्वास, किशन गंगवार व अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।