संदिग्ध परिस्थितियों में नेपाली युवक की मौत
रूद्रपुर। गतरात्रि फुलसुंगी क्षेत्र में साथियों के साथ किरायेदार के रूप में रहने वाले नेपाली युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। साथी उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। जानकारी के अनुसार ग्राम रोलपा नेपाल निवासी 22वर्षीय केशव घरती पुत्र विनी करीब दो माह पूर्व यहां कार्य के लिए आया था और साथियों के साथ फुलसंगी क्षेत्रंतर्गत आवासीय कालोनी में साथियों के साथ किरायेदार के रूप में रहता था तथा ग्लेस ट्रेडिंग इंडिया प्रा.लि. कम्पनी के सिडकुल स्थित शाखा कार्यालय से जुड़कर कम्पनी के उत्पादों को बेचने का काम करता था। कम्पनी का मुख्यालय दिल्ली में है। बताया जाता है कि गत सायं करीब 5बजे केशव अपने साथियों के साथ कार्य समाप्त कर घर लौटा था। रात्रि में सभी ने एक साथ खाना खाया। मध्यरात्रि केशव की हालत अचानक तेजी से बिगड़ने लगी जिससे उसके साथियों कोा चिंता हुई। जब केशव की हालत तेजी से बिगड़ने लगी तो साथी उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक केशव के साथी लोकराज व जनक ने बताया कि केशव के पिता नेपाल में खेतीबाड़ी करते हैं और केशव अपने छह भाईयों में दूसरे नम्बर का था। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गयी है जो देर सायं तक यहां पहुंच पायेंगे। इधर मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मृतक केशव के साथियों से आवश्यक पूछताछ कर शव का पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। चिकित्सकों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।