हल्द्वानी में अतिक्रमण पर गरजी जेसीबी
हल्द्वानी। हाईकोर्ट के आदेश के बाद नगर निगम की टीम ने आज मुखानी चैराहा क्षेत्र में कई अतिक्रमण ध्वस्त किए। निगम की टीम भारी पुलिस फोर्स के साथ आज सुबह मुखानी क्षेत्र में पहुंची। इस दौरान जेसीबी ने अतिक्रमण की जद में आ रही कई दुकानों व पक्के अतिक्रमण को ध्वस्त किया। ध्यान रहे कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने मुखानी चैराहे पर अतिक्रमण हटाना शुरू किया है। लोक निर्माण विभाग और प्रशासन ने यहां पहले ही 71 अतिक्रमण चिन्हित कर लिए थे। एडीएम हरवीर सिंह के नेतृत्व में प्रशासन, पुलिस, लोनिवि और नगर निगम टीम ने चैराहे का निरीक्षण कर अतिक्रमण हटाने की पूर्व में ही रणनीति बना ली थी। आज सुबह जेसीबी ने यहां कई पक्के अतिक्रमण ढहा दिए। अतिक्रमण हटाओ कार्यवाही से दुकानदारों व अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। अतिक्रमण हटने के बाद अब मुखानी चैराहे पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। हाईकोर्ट ने 26 मार्च तक फ्लाई ओवर का नक्शा कोर्ट में पेश करने के आदेश जिला प्रशासन को दिए हैं। फ्लाईओवर बनाने के लिए प्रशासन ने कालाढूंगी रोड पर बिजली व टेलीफोन के खंभों के अलावा 71 अतिक्रमणकारियों को चिन्हित किया। एडीएम हरवीर सिंह ने अतिक्रमण हटाने में लोगों से सहयोग की अपील की है।