टनकपुर से सजकर चली त्रिवेणी एक्सप्रेस

केन्द्रीय कपड़ा मंत्री टम्टा ने दिखाई हरी झंडी

0

टनकपुर। टनकपुर रेलवे स्टेशन पर दुल्हन की तरह सजी त्रिवेणी एक्सप्रेस को बुधवार केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सुबह 7ः45 बजे ट्रेन से सफर करने के लिए सैकड़ों यात्री अपना अपना टिकट लेकर ट्रेन में बैठ गए। अब इंतजार था तो सिर्फ ट्रेन के चलने का। केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा, क्षेत्रीय विधायक कैलाश गहतोड़ी, खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी समेत क्षेत्र के दर्जनों नेता ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। जिसको लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा था। पहली बार टनकपुर रेलवे स्टेशन से एक्सप्रेस ट्रेन चलने से लोग इस पल को अपने कैमरे में कैद करने लगे। किसी ने सेल्फी ली तो किसी ने वीडियो बनाई। इस मौके पर मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि एक्सप्रेस सेवा शुरू होने से पर्वतीय क्षेत्र के लोगों को खास लाभ मिलेगा। भाजपा सरकार लोगों की हर इच्छा का ध्यान रख रही है और उस पर काम कर रही है। ट्रेन को अब खटीमा में भी रोक जाएगा। जल्द ही टनकपुर से दिल्ली, मुम्बई, देहरादून आदि क्षेत्रें की लंबी दूरी के ट्रेने संचालित होगी। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष विपिन वर्मा समेत क्षेत्र के कई लोग मौजूद रहे। त्रिवेणी एक्सप्रेस अब बरेली से आगे टनकपुर तक जाएगी। इससे टनकपुर जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। रेलवे ने त्रिवेणी एक्सप्रेस के विस्तार का निर्णय लिया है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि ट्रेन 14369/24369 शक्तिनगर-बरेली त्रिवेणी एक्सप्रेस बरेली से दोपहर 12ः30 बजे छूटकर बरेली सिटी 12.46 बजे, इज्जतनगर 1ः05 बजे, पीलीभीत 2ः30 बजे, मझौला पकडिया 3ः02 बजे होते हुए शाम 4ः25 बजे टनकपुर पहुंचेगी। जबकि वापसी में यह ट्रेन टनकपुर से सुबह 7ः45 बजे छूटेगी और मझौला पकडिया से 8ः30 बजे, पीलीभीत से 9ः15 बजे, इज्जतनगर से 10ः31 बजे, बरेली सिटी से 11ः10 बजे होते हुए बरेली के रास्ते लखनऊ आएगी। त्रिवेणी एक्सप्रेस में जनरल कोच के साथ दो एसी व छह स्लीपर कोच है। इसमें एक एसी कोच टू टियर तो दूसरा थ्री टियर है। साथ छह स्लीपर कोच में दो स्लीपर कोच चैपन रेलवे स्टेशन से कट कर लिंक गाड़ी में जुड़ जाते हैं। नई ट्रेन में बैठने के लिए लोगों ने सीट भी बुक करानी शुरू कर दी है। कई लोगों का तो यह भी कहना है कि चलो इसी बहाने अब कुंभ भी स्नान कर आ जाएंगे। टनकपुर से मुंबई व इंदौर के लिए भी चलेगी ट्रेन रेलवे अधिकारियों के अनुसार बरेली-सिंगरौली-बरेली एक्सप्रेस 14369/14370 सप्ताह में तीन दिन (सोमवार, बुधवार, शुक्रवार)तथा बरेली-शक्तिनगर-बरेली एक्सप्रेस 24369/24370 सप्ताह में चार दिन (रविवार, मंगलवार, गुरुवार, शनिवार) संचालित होगी। दोनों गाड़ियां अब टनकपुर तक आएंगी और यहीं से संचालित भी होंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.