युद्ध जैसे हालात,भारत ने गिराया पाकिस्तानी जेट

बमबारी के आदेश, हवाई सेवाएं रद्द, भारत में भी हाई अलर्ट, लेह,जम्मू ,पठानकोट, चंडीगढ़, अमृतसर, धर्मशाला और देहरादून एयरपोर्ट को ऐहतियातन बंद किया

0

नई दिल्ली। भारतीय वायु क्षेत्र में आए पाकिस्तानी विमानों में से एक एफ-16 को भारतीय वायुसेना ने लाम सेक्टर में मार गिराया है। मारे जाने के बाद यह विमान उसी के क्षेत्र में जा गिरा। मार गिराए गए पाकिस्तानी जेट से एक पायलट को पैराशूट से कूदते देखा गया। उधर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को सभी हालातों की जानकारी दी है। उन्होंने भारत की कार्रवाई और अन्य सभी इनपुट्स से पीएम मोदी को अवगत कराया है। उधर, पाकिस्तान ने अपने यहां सभी उड़ानों को रोककर एयरपोर्ट बंद कर दिए हैं। पाक की तरफ से लाहौर, इस्लामाबाद, मुल्तान, फैसलाबाद और सियालकोट को बंद कर दिया गया है। पाकिस्तानी जेटों ने भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया था। पाक विमानों ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नौशेरा सेक्टर के सीमावर्ती क्षेत्रें में प्रवेश किया था। भारतीय वायुसेना हाईअलर्ट पर है। वायुसेना को पाकिस्तानी हरकत को देखते ही बमबारी करने के आदेश दिए गए हैं। हालांकि भारतीय वायुसेना की तरफ अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। भीमबर गली और लाम में तीन पाकिस्तानी जेट ने सीमा क्षेत्र का उल्लंघन किया है। हालांकि भारतीय विमानों ने पाकिस्तान के विमानों को वापस खदेड़ दिया। उधर, सुरक्षा के लिहाज से पहले श्रीनगर हवाई अîóे पर आम हवाई सेवाएं रोक दी गई। इसके बाद लेह और जम्मू एयरपोर्ट से अगले आदेश तक सभी सेवाएं बंद रखने के आदेश जारी किए गए। पठानकोट, चंडीगढ़ और अमृतसर के एयरपोर्ट को भी अगले आदेश तक बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। हिमाचल में धर्मशाला और उत्तराखंड में देहरादून एयरपोर्ट को भी ऐहतियातन बंद कर दिया गया। इस बीच गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक हाईलेवल बैठक चल रही है, जिसमें एनएसए अजीत डोभाल, गृह सचिव अनिल गौबा, रॉ और आईबी के प्रमुख भी शामिल हैं। वहीं, पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट कर कहा कि एमओएफए द्वारा जारी आदेश के बाद आज सुबह पाकिस्तानी एयरफोर्स हमलों के जवाब में भारतीय वायुसेना के विमानों ने एलओसी को पार कर लिया। पीएएफ ने पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र के अंदर दो भारतीय विमानों को मार गिराया। विमान में से एक पीओके के अंदर गिरा, जबकि दूसरा भारतीय कश्मीर क्षेत्र के अंदर गिरा। इसके बाद पीओके में गिरे एक भारतीय विमान के पायलट को हमने गिरफ्तार किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.