नई व्यवस्था से भड़के ई रिक्शा चालकों का प्रदर्शन

0

रूद्रपुर।नगर के मुख्य मार्गों पर यातायात व्यवस्था सुचारू करने के उद्देश्य से एसएसपी के निर्देश पर पुलिस अधिकारियों द्वारा बनायी गयी व्यवस्था के खिलाफ आज नगर के सैकड़ों ई रिक्शा चालक भड़क उठे और उन्होंने किच्छा बाईपास मार्ग पर मोदी मैदान में एकत्र होकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और किसी भी तरह से उत्पीड़न करने पर आंदोलन शुरू कर देने की चेतावनी दी। रोषित ई रिक्शा चालकों ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से ई रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। पुलिस द्वारा आयेदिन ई रिक्शा चालकों का चालान किया जा रहा है। कभी गलत जगह पार्किंग करने पर तो कभी नम्बर प्लेट न होने पर। उनका कहना है कि कई लोग किराये पर ई रिक्शा चला रहे हैं। ऐसे लोगों को ई रिक्शा के नम्बर प्लेट न होने से कोई सम्बन्ध नहीं है लेकिन चालान उन्हें भुगतना पड़ता है। उन्होंने कहा कि नई व्यवस्था के अनुसार पुलिस ई रिक्शा को शिवनगर तिराहा, अग्रसेन चैक, इंदिरा चैक आदि मुख्य चैराहों से आगे नहीं आने दे रही जबकि सवारियां रोडवेज के आसपास एवं नैनीताल मार्ग पर मुख्य चैराहों पर ही मिलती हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस की इस नई व्यवस्था से ई रिक्शा चालकों के समक्ष रोजी रोटी का संकट खड़ा हो जायेगा साथ ही यात्रियों को भी परेशानियों से जूझना पड़ेगा। उन्होंने व्यवस्था बनाने से पहले पुलिस अधिकारियों द्वारा ई रिक्शा चालकों से कोई विचार विमर्श नहीं करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें मुख्य चैराहों से सवारियां लेने से रोका गया तो वह इसके खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस दौरान रोशनलाल, रमेश, रामपाल, सीताराम, मुकेश, जयवीर, सुभाष, धरमपाल, नसीर, जाकिर, शाकिर, फिरोज, भगत सिंह, दिनेश, सुखवीर सहित तमाम ई रिक्शा चालक मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.