पुलिस अधिकारियों ने पार्किंग स्थल का किया निरीक्षण

0

रूद्रपुर।एसएसपी वरिंदर जीत सिंह द्वारा जिला मुख्यालय की य शतायात व्यवस्था को पुख्ता बनाने के संदर्भ में अधीनस्थ अधिकारियों को दिये गये कड़े निर्देशों के अनुपालन में आज सीओ हिमांशु शाह की अगुवाई में पुलिस टीम ने शिवनगर तिराहा पर स्थित नगर निगम के अधीन खाली भूखण्ड का निरीक्षण किया जहां किच्छा बाईपास मार्ग व ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में सवारियों को ढोने वाले ई रिक्शा वाहनों को पार्किंग करने की व्यवस्था का जायजा लिया। सीओ ने बताया कि कोई भी टैम्पो अथवा ई रिक्शा शिवनगर तिराहे से आगे नहीं जायेगा। सभी यात्री यहीं से लिये जायेंगे व उतारे जायेंगे। उन्होंने बताया कि जो भी टैम्पो अथवा ई रिक्शा चालक नियमों का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने मौके पर मौजूद ट्रांजिट कैंप थानाध्यक्ष को निर्देशित करते हुए कहा कि शिवनगर तिराहे पर नियमित रूप से पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगायी जाये ताकि पार्किंग स्थल पर व्यवस्था बाधित न हो साथ ही मुख्य मार्ग पर किसी भी दशा में यातायात में बाधा न पहुंचे। निरीक्षण के दौरान टीम ने खाली भूखण्ड के आसपास लगाये गये फ्लैक्सी बोर्डों व अन्य खोखों को भी हटवाया। इस मौके पर एसएसआई लाखन सिंह, सीपीयू प्रभारी हिमांशु पंत, यातायात निरीक्षक मनीष शर्मा, सीपीयू के जगदीश जोशी, मनोहर, वीरेंद्र चैधरी, जितेंद्र तिवारी, फिरोज खान आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.