लूट व चोरी के पांच ई रिक्शा बरामद,तीन दबोचे

0

रूद्रपुर। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में आयेदिन ई रिक्शा लूट व चोरी की वारदातों के खुलासे के लिए गठित टीम द्वारा गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर लूट व चोरी की पांच ई रिक्शा समेत तीन शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ट्रांजिट कैंप थाने में मामले का खुलासा करते एसपी क्राइम प्रमोद कुमार ने बताया कि ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में पिछले कई दिनों से ई रिक्शा चोरी व लूट की घटनाएं हो रही थीं जिसके खुलासे के लिए उन्होंने ट्रांजिट कैंप थाना, आवास विकास चैकी एवं एसओजी की एक टीम गठित कर उन्हें आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि गठित टीम क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान मुखबिर से जानकारी मिलने पर पुलिस टीम आनंदपुर फुलसुंगा पहुंची जहां सड़क किनारे ई रिक्शा में सवार तीन संदिग्ध युवक बैठे दिखायी दिये। संदेह होने पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीनों को दबोच लिया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम पता मोहल्ला साहूकारा थाना बिलासपुर रामपुर निवासी शेखर राठौर पुत्र रामकुमार, ग्राम सियारी मिलक रामपुर निवासी संजीव कुमार पुत्र बसंत राम व गणेश कालोनी बिलासपुर रामपुर निवासी पिंटू राठौर पुत्र विजय राम बताया। कड़ी पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि यह ई रिक्शा उन्होंने गत दिनों ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से चोरी किया है। पुलिस की पूछताछ यहीं समाप्त नहीं हुई। कड़ी पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि चार चोरी के ई रिक्शा संजीव के घर छिपाये हुए हैं जिस पर एक पुलिस टीम पकड़े गये बदमाशों को साथ लेकर ग्राम सियारी मिलक रामपुर में संजीव के घर पहुंची जहां पुलिस ने चार चोरी के ई रिक्शा बरामद किये। पुलिस ने बताया किपकड़े गये बदमाशों से क्षेत्र में वाहन चोरी की अन्य घटनाओं के सिलसिले में भी पूछताछ की जा रही है। थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी ने बताया कि लूट व चोरी के ई रिक्शाओं के संदर्भ में तीन मामले थाने में दर्ज कराये गये हैं जबकि दो अन्य ई रिक्शा के बारे में छानबीन की जा रही है। उन्होंने बताया कि संजीव के खिलाफ थाना बिलासपुर में कई मामले दर्ज हैं वहीं पिंटू राठौर के विरूद्ध भी थाना बिलासपुर में हत्या का मामला दर्ज है। इस दौरान पुलिस क्षेत्रधिकारी हिमांशु शाह भी मौजूद थे। बदमाशों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में सीओ सिटी हिमांशु शाह, थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी, एसआई जितेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, हरविन्द्र कुमार,कां- नीरज शुक्ला, कुलदीप, पंकज पोखरियाल, प्रदीप नेगी, राकेश खेतवाल, नवीन गिरी, हेमराज सिंह, एसओजी के संतोष रावत शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.