कार्यकर्ताओं में ऊर्जा व समर्पण की भावना जरूरीःभट्ट

त्रिशक्ति सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से किया चुनाव की तैयारी में जुटने का आहवान

0

रूद्रपुर। आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में भाजपा का हर कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी तन, मन, धन से जुट जाये। कार्यकर्ताओं में जहां नई ऊर्जा का संचार आवश्यक है वहीं उनमें संगठन के प्रति समर्पणता की भावना भी होनी चाहिए। यह बात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित त्रिशक्ति सम्मेलन में विधानसभा क्षेत्र से आये ग्रामीण एवं मण्डल बूथ पदाधिकारियों का मार्गदर्शन करते हुए कही। इससे पूर्व सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रेडियो द्वारा प्रसारित मन की बात का प्रसारण किया गया जिसे उपस्थित सभी पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने ध्यानमग्न होकर सुना। श्री भट्ट ने पुलवामा में आतंकी हमले के दौरान शहीद हुए सीआरपीएफ के समस्त जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाना होगा। आज सम्मेलन में बूथ संयोजक, बूथ अध्यक्ष, बूथ पालक एवं बीएलए 2 का सम्मेलन आयोजित किया गया है लेकिन कई जिम्मेदार कार्यकर्ता आज सम्मेलन में अनुपस्थित हैं। उन्होंने कहा कि जब तक कार्यकर्ताओं में संगठन के प्रति समर्पणता की भावना नहीं होगी संगठन मजबूत नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को आपसी मतभेद भुलाकर एकजुटता से कार्य करना होगा तथा केंद्र व प्रदेश की सरकारों द्वारा जनहित में चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का जनजन तक प्रचार प्रसार करना होगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव अब ज्यादा दूर नहीं रह गये हैं इसलिए कार्यकर्ता अभी से पूरी तैयारियों में जुट जायें और बूथ स्तर पर मजबूती लायें। उन्होंने कहा कि यदि बूथ पर जीत मिलती है तो निश्चित रूप से लोकसभा चुनाव में भी पार्टी को जीत मिलेगी। इससे पूर्व प्रसारित की गयी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात में श्री मोदी ने कहा कि शहीदों के प्रति उनके हृदय में विशेष प्रेमभाव हो जो सवा सौ करोड़ भारतीयों की पूरे शौर्य के साथ सुरक्षा करते हैं। सेना ने संकल्प ले लिया है सभी आतंकवादियों का समूल नाश करके रहेंगे। श्री मोदी ने नेशनल वार मेमोरियल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसा कोई राष्ट्रीय सैनिक स्मारक था जो 25 फरवरी को सेना के सुपुर्द किया जायेगा। उन्होंने इस मेमोरियल की विस्तार से व्याख्या भी की। श्री मोदी ने देशवासियों से अनुरोध किया कि वह इस मेमोरियल को देखने जायें और वहां से प्रेरणा लें। श्री मोदी ने मन की बात के दौरान न्यू इंडिया के बारे में भी चर्चा की और बहुत से ऐसे व्यक्तियों का जिक्र किया जिन्होंने नाम न पाते हुए भी समाज की निःस्वार्थ सेवा की साथ ही मोदी ने आयुष्मान भारत योजना का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि आगामी अप्रैल माह के अन्तिम रविवार को वह पुनः मन की बात करेंगे। इधर त्रिशक्ति सम्मेलन में विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए सभी कार्यकर्ता जन जन तक जायें और प्रदेश सरकार द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों और विभिन्न योजनाओं के तहत पहुंचाये जा रहे लाभ की जानकारी दें। कार्यक्रम को विवेक सक्सेना, उत्तम दत्ता, सुरेश परिहार, जगदीश जोशी, ईश्वरी प्रसाद राठौर, रामप्रसाद आदि ने सम्बोधित किया। संचालन चन्द्रसेन कोली ने किया। इस दौरान तरूण तेजपाल, दीपक ग्रोवर, हरीश भट्ट, आयुष तनेजा, मुकेश सिंह, कमलेश कुशवाहा, सुभाष मंडल, जाकिर हुसैन, अनिल चैहान, परवेज खान, महेंद्री शर्मा, नेहा पांडे, अरूणा चैधरी, मीना शर्मा, रामा देवी, पूनम सक्सेना, सावित्री मिस्त्री, सतेंद्र शर्मा, सुनीता शर्मा, राकेश सिंह, गोविंद राय, धीरेश गुप्ता, विकास अग्रवाल, ममता राठौर, कमलेश गंगवार, ललित मिगलानी, नीता श्रीवास्तव, राजन राठौर, राजेश जग्गा सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.