निजी चिकित्सकों की मांगें पूरा करने में असफल रही सरकारःबेहड़

0

रूद्रपुर। पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ ने जारी बयान में कहा कि प्रदेश सरकार निजी चिकित्सकों की जायज व नैतिक मांगों को पूरा करने में असफल साबित हुई है। बीते नौ दिन से प्रदेश व्यापी हड़तालको खुलवाने में शासन कोई रूचि नही दिखा रहा है। डबल इंजन सरकार की नाकामी के कारण प्रदेश की गरीब जनता को आज महंगा इलाज कराना पड़ रहा है। श्री बेहड़ ने कहा कि सरकार बनने पर भाजपा का रवैया हमेशा दमनात्मक रहता है। जिन्होंने भाजपा को खुला समर्थन दिया होता है। चाहे व्यापारी वर्ग हो या निजी चिकित्सक आज सभी भाजपा की उपेक्षा का दंश झेल रहे हैं। देश में लोकसभा व विधानसभा चुनावों के दौरान व्यापारी वर्ग व निजी चिकित्सकों ने भाजपा को दिल खोल कर वोट दिया था परन्तु जहां भाजपा ने व्यापारी वर्ग को जीएसटी व नोटबंदी से मारा था वहीं आज निजी चिकित्सकों को ऐसे जाल में फंसाया जा रहा है जिससे उनका प्रदेश में प्रैक्टिस करना मुश्किल हो जायेगा। प्रदेश के अधिकांश निजी चिकित्सकों ने हर चुनाव में भाजपा को बढ़ चढ़कर अपना समर्थन दिया गया था मगर आज उन्हे ही बलि का बकरा बनाया जा रहा है। श्री बेहड़ ने कहा कि भाजपा सरकार को सोचनाा चाहिये कि विषम परिस्थितियों वाले इस छोटे से पहाडी राज्य में तमाम मुश्किलों के बावजूद चिकित्सक अपनी सेवायें दे रहे हैं। चिकित्सक प्रदेश के मरीजों के लिये अपना रात दिन एक कर ईश्वरीय कार्य कर रहे हैं। आज निजी चिकित्सकों की हड़ताल से प्रदेश के गरीब व आम वर्ग अपने इलाज के लिये भटक रहा है लेकिन हिटलर बन चुकी सरकार के कानों पर जूं नही रेंग रही है। जो क्लीनिकल स्टैबलिशमेंट एक्ट देश के कई बडे राज्यों में भी लागू नही किया गया है उसे जबरन उत्तराखण्ड के निजी चिकित्सकों पर थोपा जा रहा है। इस ऐक्ट के तहत जिन 22 बिन्दुओं पर निजी चिकित्सकों को शासकीय अनुमति चाहिये होगी उससे मात्र भ्रष्टाचार को बढावा मिलेगा ना कि मरीजों को कोई विशेष सुविधा मिलने वाली है। श्री बेहड़ ने कहा कि इसी भाजपा ने कुछ समय पहले राज्य में एक अभियान चलाकर अपनी स्वार्थ पूर्ति के लिये प्रदेश के निजी चिकित्सकों से पार्टी फंड के नाम पर मोटी रकम वसूल करी थी परन्तु आज जब चिकित्सकों को सार्वजनिक हित में काले कानून से मुक्ति चाहिये तो भाजपा का कोई नुमांईदा उनके साथ नजर नही आ रहा है। जिससे साफ है कि भाजपा मात्र अपने लिये ऐसे फैसले लेती है जिससे उन्हे फायदा हो जनता व किसी भी वर्ग से उन्हे कोई मतलब नही है। आज भाजपा का असली चेहरा प्रदेश के निजी चिकित्सकों के सामने आ चुका है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.