अभद्रता से भड़के लाइन मैन बैठे धरने पर
रुद्रपुर।अभद्रता और गाली गलौच करने से आक्रोशित लाइन मैनधरने पर बैठ गये।उ न्होंने चेतावनी दी कि यदि आरोपी के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई नहीं की गयी तो वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे। लाइन मैन यूनुस अली ने बताया कि प्रीत विहार निवासी एक व्यक्ति पर 52हजार रूपए विद्युत बकाया था। जिस पर उसका संयोजन काट दिया गया था। यूनुस का आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने उसे फोन कर जान से मारने की धमकी दी जिसकी रिकार्डिंग उसके पास है। उसका कहना है कि वह राजस्व वसूली के लिए क्षेत्र में जाते हैं ऐसे में उन्हें जान का खतरा है। पुलिस को तहरीर दी गयी लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की जिससे आक्रोशित सभी लाइन मैन भदईपुरा पावर हाउस में धरने पर बैठ गये। उन्हें किच्छा, लालपुर और गदरपुर के कर्मचारियों ने भी समर्थन दे दिया है। उन्होंने कहा कि यदि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जायेंगे। धरना देने वालों में एसडीओ अंशुल मदान, जेई पारूल चैधरी, प्रवीन सैनी,नरेंद्र, अल्ताफ, प्रेम बिष्ट,खेम शर्मा,दिनेश शर्मा, लियाकत, सपन राय, बलविंदर, सुरेश राणा, अवधेश शर्मा, सुरेश पाल, आरिफ, शिव कुमार,तुलाराम, दिनेश पाल, मोहसिन मलिक, रितेशसक्सेना, सोनू सक्सेना, रामपाल गंगवार, शहाबुद्दीन आदि थे।