भैंस चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार,नौ पशु बरामद

0

काशीपुर। पुलिस ने भैंस चोरी के मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेई पर दो भैंसें व तीन कटिया बरामद कर लीं। अभियुक्तों ने बताया कि इस मामले में अन्य साथी भी शामिल थे। पुलिस उनकी तलाश में जुट गयी है। मामले का खुलासा करते हुए एएसपी जगदीश चंद ने बताया कि पिछले दिनों क्षेत्र मेें भैंस चोरी के मामले सामने आये थे जिसके लिए एक टीम गठित कर दी गयी थी। पुलिस ने इस मामले में कचनालगाजी पोल्ट्री फार्म के समीप ग्राम मसीत थाना हेमपुर जिला बिजनौर निवासी शमीम उर्फ काला पुत्र बाबू कुरैशी और मोहल्ला करनावस थाना कीरतपुर जिला बिजनौर निवासी भूरा उर्फ रईस पुत्र शफीक, ग्राम गढ़ी थाना अफजलगढ़ बिजनौर निवासी बब्बू पुत्र मेंहदी, नयागांव थाना कांठ मुरादाबाद निवासी दिलशाद उर्फ दिल्लू पुत्र रशीद और कोटराबान ज्वालापुर हरिद्वार निवासी नोनू उर्फ इश्तकार पुत्र छोटे अहमद को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि इस मामले में रसूलपुर अफजलगढ़ बिजनौर निवासी नासिर पुत्र मोहब्बत हुसैन, ग्राम मुड़ाला कीरतपुर बिजनौर निवासी गुलफाम उर्फ छोटा पुत्र मोहम्मद अली और मोहल्ला रहमउल्ला कालोनी कोतवाली देहात बिजनौर निवासी सलीम पुत्र अब्दुल करीम शामिल थे। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेई पर ग्राम चानपुर मसीद में अभियुक्त शमीम के घर दबिश देकर 6 भैंसें व तीन कटरे बरामद कर लिये। अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने काशीपुर, जसपुर और कुण्डा क्षेत्र से भैंस चोरी की थी जिसको कैंटर संख्या एचआर-58ए/5456 में भरकर रानीपुर हरिद्वार में शमीम के घर रखी थीं जिन्हें वह सामूहिक बाजार में व राह चलते कसाईयों को बेच देते थे। पुलिस सभी का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुट गयी है। उक्त आरोपियों पर विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं। मामले का खुलासाकरने वाली टीम में कोतवाल चंचल शर्मा, एसएसआई विनोद जोशी, एसआई दिनेश बल्लभ, विजय सिंह, अर्जुन गिरी, कां. कुलदीप सिंह, देवेंद्र नेगी, मोहन गिरी, सुनील तोमर, कैलाश तोमक्याल, गिरीश कांडपाल, नीरज पाल शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.