लूट के मामले में पुलिस के हाथ लगे महत्वपूर्ण सुराग
रुद्रपुर। किच्छा मे किराना व्यवसाई से हुई लाऽों की लूट में पुलिस का दावा है कि घटना से संबंधित महत्वपूर्ण कड़ियां पुलिस के हाथ लगी है किच्छा के पुलिस क्षेत्रधिकारी हिमांशु शाह ने घटना से संबंधित आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में वायरल कर दिए हैं साथ ही क्षेत्र की जनता इस मामले में मदद की अपील की है बता दे कि बीती रात्रि किच्छा के किराना व्यवसाई पूर्व पालिकाध्यक्ष स्वर्गीय सुरेश अग्रवाल के भाई राम अवतार से शहर की पॉश कॉलोनी आवास विकास में लगभग चार लाऽ से ऊपर की लूट ली गई घटना उस समय की है जब किराना व्यवसाई राम अवतार अपने घर जा रहे थे शहर की पॉश कॉलोनी में हुई लूट की घटना से व्यापारियों में ऽासा रोष देऽने को मिल रहा है घटना की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्रधिकारी हिमांशु शाह मौके पर पहुंच गए और घटना को गंभीरता से लेते हैं तो तुरन्त पुलिस टीम को काम पर लगा दिया गया आज पुलिस क्षेत्रधिकारी हिमांशु शाह ने सीसीटीवी कैमरे में कैद हैये लूट के आरोपियों की फुटेज सोशल मीडिया में वायरल कर दी है सीओ शाह ने अपने हो किच्छा कोतवाल का मोबाइल नंबर सार्वजनिक करते हुए किच्छा के लोगों से अपील की है कि आरोपियों की सूचना मिलते ही 9411112910 94111 12998 मोबाइल नंबर पर जानकारी दें जानकारी देने वाले का नाम व पता गुप्त रऽा जाएगा दूसरी और सूत्रें के हवाले से ऽबर मिली है कि पुलिस के हाथ घटना से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सुराग लगे हैं पुलिस की कई टीमें काम पर लग गई है पुलिस द्वारा दावा किया जा रहा है कि जल्द ही घटना का ऽुलासा किया जाएगा।
सभी राजनैतिक दल हुए एकजुट
किच्छा । शहर की पाश कॉलोनी आवास विकास में हुई व्यापारी के साथ लूट की घटना के मामले में सभी राजनीतिक दलों के लोग एकजुट हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष 10 मई घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े व्यापारियों के साथ धरने पर बैठे पालिका अध्यक्ष कोली ने कहा कि शहर की पॉश कॉलोनी में हुई इस घटना से पुलिस की कार्यप्रणाली संदेह के दायरे में है। आज सभी राजनीतिक दलो के लोगो ने पुलिस क्षेत्रधिकारी हिमांशु शाह से मुलाकात की और जल्द ही घटना के ऽुलासे की
मांग की भाजपा मंडल अध्यक्ष लवी सहगल भाजपा नेता ओमप्रकाश दुआ पूर्व दर्जा राज्यमंत्री कांग्रेसी नेता हरीश पनेरु ठाकुर संजीव सिंह सहित तमाम दलों के लोग व व्यापारियों ने घटना पर हैरानी जताते हुए कहा कि घटना से शहर के लोगों में भय बना हुआ है पुलिस जल्दी घटना का ऽुलासा करे।