मासूम की हत्या,कमरे में मिला शव

19 फरवरी की शाम को लापता हुआ था सात वर्षीय अंश, पड़ोसी के कमरे में मिला शव, गला घोंटकर की गयी हत्या, चार हिरासत में

0

रुद्रपुर। विगत सायं मोहल्ला आजादनगर ट्रांजिट कैंप में संदिग्ध परिस्थितियों में घर की छत से खेलने के दौरान लापता हुए बालक का शव आज प्रातः पड़ोस के ही घर के कमरे में पाया गया। सूचना मिलते ही मोहल्ले में तनाव पैदा हो गया।जानकारी मिलने पर एसएसपी, एएसपी क्राइम,सीओ, एसओ समेत तमाम पुलिस अधिकारी व कर्मचारी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। तनाव के चलते मोहल्ले में सुरक्षाबल तैनात कर दिया गया है। आजादनगर गली नं- 10 ट्रांजिट कैंप निवासी चन्द्रपाल पुत्र बाबूराम ने बताया कि गत 19 फरवरीकी सायं करीब 5बजे उसका सात वर्षीय पुत्र अंश घर की छत पर खेल रहा था। थोड़ी देर पश्चात जब उसकी पत्नी अंश को नीचे बुलाने छत पर गयी तो वहां पर पड़ोस के ही दो युवक खड़े दिखायी दिये। वह नीचे आ गयी। कुछ देर पश्चात जब वह पुनः छत पर गयी तो न तो अंश छत पर था और न ही दोनों युवक। इसके  पश्चात से अंश घर वापस नहीं लौटा। उसकी सभी संभावित स्थानों पर खोजबीन भी की लेकिन  उसका कहीं कोई पता नहीं चला। चन्द्रपाल ने बताया कि गतरात्रि घर की छत पर पुनः आहट हुई तो परिजन उठ गये। घर के जीने में एक युवक खड़ा दिखायी दिया। परिजनों ने उसे दबोच लिया और सूचना देकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। चन्द्रपाल का कहना है कि उसके पुत्र अंश का कोई पता नहीं चला। आज प्रातः वह अंश की गुमशुदगी की जानकारी देने थाने भी गया था। उसका कहना था कि जब उसे व अन्य परिजनों को पड़ोस के घर पर संदेह हुआ तो उन्होंने पुलिस से घर की छानबीन करने का आग्रह किया। जब घर की तलाशी ली गयी तो एक कमरे में अंश चारपाई के नीचे लेटा दिखायी दिया। उसकी मौत हो चुकी थी। अंश का शव पाये जाने की सूचना आग की तरह मोहल्ले में फैल गयी और मोहल्ले में तनाव व्याप्त होे गया। इधर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस के आलाधिकारियों को मामले की तुरन्त सूचना दी और मोहल्ले में पुलिसकर्मी भी बुला लिये। सूचना मिलने पर एसएसपी वरिंदरजीत सिंह, एसपी क्राइम प्रमोद कुमार, सीओहिमांशु शाह,एसएसआई कमलेश भट्ट, पंतनगर थानाध्यक्ष अशोक कुमार, ट्रांजिट कैंप थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी, बाजार चैकी प्रभारी होशियार सिंह, आदर्श कालोनी चैकी प्रभारी विनोद जोशी समेत तमाम पुलिस अधिकारी व भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर आ पहुंचे और वहां एकत्र भीड़ को समझाबुझाकर शांत किया तथा मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलवा लिया। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया जिसके पश्चात पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बताया जाता है कि बालक की गला घोंटकर हत्या की गयी है। जिस समय बालक लापता हुआ था उसके पश्चात से बालक पड़ोस के घर में ही मौजूद था। पकड़े जाने के भय से उसकी हत्या कर दी गयी। इधर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए कुछ संदिग्ध युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले का शीघ्र खुलासा कर दिया जायेगा। सयमाचार लिखे जाने तक क्षेत्र में तनाव बना हुआ था और पुलिस बल मौजूद था। मृतक अंश के पिता चन्द्रपाल सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करते हैं जबकि तीन वर्षीय छोटी बहन इन्दु पढ़ती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.