पढ़ाई के साथ खेलकूद भी जरूरीःपांडे

0

रूद्रपुर,28नवम्बर। भारतीयम विद्यालय में आज 7वीं वार्षिक ऽेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ रंगारंग कार्यक्रमांें के साथ हुआ। विद्यालय के हेड ब्याय सोमेश पाण्डे तथा हेडगर्ल अलमास ने मुख्य अतिथि खेल एवं शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद बलराज पासी का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया। गत वर्ष विभिन्न क्रीडा प्रतियोगिताओं के सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी जिगरजीत सिंह व महक रावत ने मशाल प्रज्ज्वलित की। मुख्य अतिथि ने रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड प्रतियोगिता का शुभारंभ किया तथा चारों सदनों के छात्रें ने परेड प्रस्तुत की। परेड का निरीक्षण मुख्य अतिथि ने किया। मुख्य अतिथि अरविन्द पाण्डेय ने कहा कि ऽेल दिवस विद्यार्थी जीवन का यादगार दिवस होता है। पढाई के साथ ऽेलकूद में भी छात्रें की सहभागिता अनिवार्य है। ऽेल जहॉ शारीरिक एवं मानसिक विकास में सहायक होते हैं वहीं इनसे जीवन मूल्यों की शिक्षा भी मिलती है। शिक्षामंत्री पांडे ने कहा कि वर्तमान में देश के छोटे छोटे गांव और शहरों से निकलकर खिलाड़ी राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय फलक पर देश का नाम गौरवान्वित कर रहे हैं। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। जूनियर छात्रें द्वारा प्रस्तुत सिल्वर स्टपैर ,जैली लैग्स ,रोलर रॉकर, मिकी अडमाइर्स, रिद्धिमिक स्कावाड ,द डैजलर्स आदि नृत्यों ने जहॉ दर्शकों को भाव-विभोर किया। सीनियर छात्रें की ड्रिल द रिद्धिमिक स्पैक्टरा, द डान्सिंग दिवास आदि के साथ ही स्केटिंग तथा घुडसवारी की प्रस्तुति विशेष आकर्षण के केन्द्र रहे। प्रथम दिन जूनियर बालक व बालिका वर्ग की रिले रेस 100 मीटर रेस, 400 मीटर रेस हुई । सीनियर बालक वर्ग में 1000 मीटर 400 मीटर 100 मीटर रेस हुई । बालिका वर्ग में 800 मीटर 400 मीटर तथा 100 मीटर रेस हुई । सब जूनियर बालक तथा बालिका वर्ग में 200 मीटर रेस के साथ ही विभिन्न ऽेलकूद प्रतियोगिताएॅ हुई। विदयालय प्रबंधक भारत गोयल ने मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिहन देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम की समाप्ति पर प्रधानाचार्य राजेश शर्मा ने विदयालय परिवार की ओर से धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर मनोज ऽेड़ा सचिव पब्लिक स्कूल एशोसियेशन,विवेक अग्रवाल डायेक्टर डीपीएस हल्द्वानी,साकेत अग्रवाल डायरेक्टर बीएलएम स्कूल हल्द्वानी, डॉ- लुब्लना बिरिंग मिसेज इण्डिया यूनीवर्स 2018 राकेश गोयल,जसविन्दर सिंह कामरा, श्रीमती सरबजीत कौर, आशा गोयल, गुरजीत सिंह कामरा, हिमांशु सिंघल एच एम रश्मि आनंद विद्यालय समन्वयक अशोक मिश्रा,जनार्दन डुंगरकोटि,गौरव उपाध्याय,मानसी शर्मा, ललिता सहित शिक्षक व गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अब्दुल सामी, कोमल शर्मा व आकांक्षा अरोडा ने संयुत्तफ़ रूप से किया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.